आम मुद्दे

राज ठाकरे ने दिया दिल्ली हिंसा विवादित बयान, इस तरह की बातों का भी इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे

ठाकरे परिवार में अयोध्या जाने की लगी होड़, संजय राउत ने इशारे में राज ठाकरे को हिंदू ओवैसी, मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं

मुंबई, रफ्तार टुडे । राज ठाकरे ने दिया विवादित बयान देखा इस तरह की बातों का भी इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे।

पूरे भारत के मुसलमानों के प्रति अपना मनसे का योजना बता दी है। उड़ने कहां की हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते लेकिन आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम लोग भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे।

B043550B C5BD 4AEF 8A3D 280FFEBEF45E

ठाकरे परिवार में विवादित बयान पर होड़ मची पड़ी है कि हम सही हैं या हम सही हैं। और उनकी अयोध्या जाने की भी होड़ मची पड़ी है, दिल्ली हिंसा पर राज ठाकरे ने दिया भड़काऊ बयान दिया है। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं होता है

राज ठाकरे ने कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन अगर आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हमलोग भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।

2045492F 8AC2 40A4 9A09 B9449635AB12

राज ठाकरे ने कहा कि दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह की बातों का भी इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे।

संजय राउत ने इशारे में राज ठाकरे को हिंदू ओवैसी कहा
संजय राउत से जब पूछा गया कि आपने राज ठाकरे को हिंदू ओवैसी कहा? तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यूपी चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने जो एआईएमआईएम के ओवैसी से काम कराया वही अब महाराष्ट्र में नए हिंदू ओवैसी से करवा रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button