प्रदेशराजनीति

मोहम्मद गौरी और अकबर का गुणगान करने वाली विचारधारा वाली पार्टियां कभी राजपूतों के लिए आदर्श नहीं हो सकती – एड श्याम शर्मा देवटा

गौतम बुध नगर में समस्त राजपूत समाज BJP से उम्मीदवार Dr. Mahesh Sharma के साथ है। राजपूत समाज सदैव उस पार्टी को समर्थन करता है जो पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा की होती है

एडवोकेट श्याम शर्मा देवटा, स्वतंत्र पत्रकार, रफ्तार टुडे। मोहम्मद गौरी और अकबर का गुणगान करने वाली विचारधारा वाली पार्टियां कभी राजपूतों के लिए आदर्श नहीं हो सकती, राजपूत समाज उस भारतीय जनता पार्टी के साथ है जिस भारतीय जनता पार्टी ने भगवान श्री राम के वैभव को पुनः प्राप्त कर 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात अयोध्या में प्रभु श्री राम का आदर्श मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया था और अपने संकल्प को पूर्ण भी किया, जबकि अन्य सभी राजनीतिक दल अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से विरोधी ही रहे यहां तक की कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी ने तो सुप्रीम कोर्ट में श्री राम मंदिर के विरोध में बड़े-बड़े वकील भी खड़े कर दिए।


लोकसभा गौतम बुध नगर में समस्त राजपूत समाज BJP से उम्मीदवार Dr. Mahesh Sharma के साथ है। राजपूत समाज सदैव उस पार्टी को समर्थन करता है जो पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा की होती है, सर्वविदित है कि वह BJP ही है। राजपूत उन पार्टियों के साथ कभी नहीं जा सकता जो कहती रही हैं कि तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार और जिन्होंने इस नारे को देने के पश्चात ना तो आज तक कोई पश्चाताप किया है ना ही आज तक कोई माफी तक मांगी है।

Related Articles

Back to top button