@gauravsharma030, Raftar Today। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी एक बार फिर जनता ने चुनकर भेजे हैं, उन्हें लगभग 260 सीट मिली जनता और योगी ने दिखा दिया है के राजनीति में कोई मिथक नहीं होता, उन्होंने नोएडा कर 6 बार आकर दिखा दिया है कि राजनीति साफ मन से करनी चाहिए मिथक बनाकर नहीं,
यह मिथक था कि जो एक बार नोएडा आ गया वह दोबारा सत्ता में नहीं आता है यह मिथक अखिलेश मायावती मुलायम और राजनाथ सिंह के टाइम का है, जो इन नेताओं ने माना क्योंकि राजा सिंह के बाद कोई भी नोएडा नहीं आया यह मानकर कि जो एक बार आता है वह सत्ता में दोबारा नहीं आता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मिथक को तोड़ कर नोएडा आने के डर को खत्म कर दिया है इससे नोएडा में बैठे अफसर और अधिकारी भी डरे रहेंगे कि कब मुख्यमंत्री योगी आ जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साथ-साथ (noida-dadri) नोएडा, दादरी,जेवर, सिकंदराबाद, खुर्जा और गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत सभी सीटों पर एक तरफा अपने विधायक को जीता दिया, जबकि उनके विधायक का बहुत विरोध था लेकिन उसके बाद भी यह विधायक जीत कर आ गए, योगी आदिनाथ का जलवा ना मानो जाए तो क्या मान जाए