Uncategorized
Trending

Greater Noida West: पंचशील ग्रुप के CEO ने पंचशील ग्रीन्स व पंचशील हाइनिस के बारे में बताया हैरान कर देने वाला काला सच आया सामने

Greater Noida West: पंचशील ग्रुप के CEO ने पंचशील ग्रीन्स व पंचशील हाइनिस के बारे में बताया हैरान कर देने वाला काला सच आया सामने

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। रफ्तार टुडे ने जब पंचशील ग्रुप के सीईओ अंकुर नागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने पंचशील ग्रीन (Panchsheel green’s) पंचशील ग्रीन्स Mygate पर नोटिस भेजा था कि जो लोग 5 अप्रैल 2023 तक पेमेंट का देंगे नहीं तो एलपीएफ (LPF) से लिया जाएगा। नोटिस देने के बाद आपने पेमेंट नहीं की है जिन लोगों ने मार्च 2023 तक का मेंटेनेंस जमा कर दिया है उनका LPF उसे टाइम तक शून्य होगा। किंतु कुछ लोग LPF पर अपनी राजनीति सेंख रहे हैं आप हमारा LPF शून्य कर दो तो फिर हम पर प्रदर्शन नहीं करेंगे हम सभी से समझौता कर देंगे। टोटल मेंटेनेंस 5.5 करोड़ बचा हुआ है। और पंचशील हाइनिश (Panchsheel Hynish) में स्विमिंग पूल में 8 दिन तक वर्क इन प्रोग्रेस में है और उसके बाद स्विमिंग नहाने लायक हो जाएगा

पंचशील हाइनिस की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिस (Panchsheel Hynish) के निवासियों ने रविवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने सोसायटी (Society) के स्विमिंग पूल को फिर से चालू करने की मांग की। निवासियों (Residents) ने सूखे पूल के अंदर जाकर बाल्टी और मग में पानी भरकर एक सांकेतिक नहाने का प्रदर्शन किया।

Greater Noida West: पंचशील ग्रुप के CEO ने पंचशील ग्रीन्स व पंचशील हाइनिस के बारे में बताया हैरान कर देने वाला काला सच आया सामने

स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की मरम्मत और पानी फिल्टरेशन (Water Filtration) की आवश्यकता है, लेकिन इस काम को नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्विमिंग पूल को फिर से चालू करने के लिए बहुत जिद कर रहे हैं। वहीं पंचशील के निवासियों (Residents) ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने सुविधाओं को लेकर वादाखिलाफी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पूल को जल्द से जल्द फिर से चालू नहीं किया गया तो वे और बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button