गौतमबुद्ध नगरउत्तर प्रदेशप्रशासन

BJP MLC News : अब जाम से मिलेगी राहत, “बिसरख कट और तिलपता रोड पर जाम से बेहाल जनता की सुध लेने आगे आए MLC श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा पत्र, जल्द चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण की उठाई मांग”

MLC श्रीचंद शर्मा ने अपने ज्ञापन में साफ तौर पर कहा कि बिसरख रेलवे पुल से लेकर NH-91 इंडस्ट्रियल पुलिस चौकी तक के पूरे मार्ग को तत्काल प्रभाव से चौड़ा किया जाए। इसके लिए आवश्यक रूप से अतिक्रमण हटाया जाए, बिजली के पोल शिफ्ट किए जाएं और सड़क के मध्य डिवाइडर लगाया जाए, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

दादरी, रफ़्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा और दादरी क्षेत्र में जाम की भयावह समस्या से त्रस्त आमजन को अब जल्द राहत मिल सकती है। वर्षों से लालकुआं से दादरी तक के मार्ग पर रोजाना घंटों फंसे रहने वाले वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों की परेशानी को लेकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (MLC) श्री श्रीचंद शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी से मुलाकात कर तिलपता-दादरी मार्ग और लालकुआं-दादरी रोड के बिसरख कट पर आने-जाने वालों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।


बिसरख कट बना जीटी रोड का सबसे बड़ा ट्रैफिक जंक्शन, हर रोज सैकड़ों वाहन फंसते हैं जाम में

MLC श्रीचंद शर्मा ने अपने ज्ञापन में विशेष रूप से बिसरख कट की विकराल स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्थान आज जीटी रोड पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जंक्शन बन चुका है। खासकर नए रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने के बाद यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।

रेलवे पुल की वजह से अब नोएडा एक्सटेंशन से वाहन चालक सीधे जीटी रोड तक पहुंच जाते हैं, लेकिन समस्या यह है कि बिसरख से जीटी रोड तक का मार्ग अभी भी संकरा (सिंगल लेन) है। जब एक दिशा से ट्रैफिक आता है तो दूसरी दिशा पूरी तरह से जाम हो जाती है, जिससे भारी वाहन, स्कूल बसें, एम्बुलेंस और आम नागरिक सब जाम में फंस जाते हैं।


जाम के चलते बढ़ा हादसों का खतरा, छात्रों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत

जाम की वजह से आए दिन सड़क हादसे, स्कूल जाने वाले बच्चों में देरी और एम्बुलेंस सेवाओं में बाधा जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को जाम में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदूषण का स्तर भी इस मार्ग पर उच्च स्तर तक बढ़ गया है क्योंकि गाड़ियाँ घंटों तक स्टार्ट हालत में खड़ी रहती हैं।


MLC ने मांग रखी – रोड का चौड़ीकरण हो, अतिक्रमण हटे और मध्य में डिवाइडर बने

MLC श्रीचंद शर्मा ने अपने ज्ञापन में साफ तौर पर कहा कि बिसरख रेलवे पुल से लेकर NH-91 इंडस्ट्रियल पुलिस चौकी तक के पूरे मार्ग को तत्काल प्रभाव से चौड़ा किया जाए। इसके लिए आवश्यक रूप से अतिक्रमण हटाया जाए, बिजली के पोल शिफ्ट किए जाएं और सड़क के मध्य डिवाइडर लगाया जाए, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

साथ ही, बिसरख कट के चौराहे पर यू-टर्न की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई ताकि वाहन सुचारू रूप से दिशा बदल सकें।

JPEG 20250417 134359 4450250704799808857 converted
MLC श्रीचंद शर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा पत्र

तिलपता गोलचक्कर से दादरी-रूपबास बाईपास तक भी है सुधार की सख्त ज़रूरत

अपने पत्र में श्री शर्मा ने तिलपता गोलचक्कर से लेकर दादरी-रूपबास बाईपास तक के मार्ग का भी विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग भी संकीर्ण, अतिक्रमित और अव्यवस्थित है, जिस पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

उन्होंने आग्रह किया कि इस मार्ग पर भी चौड़ीकरण, बिजली के खंभों का स्थानांतरण, डिवाइडर का निर्माण एवं ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि इस क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।


जनहित में उठाया गया कदम, स्थानीय लोगों में उम्मीद की लहर

MLC श्रीचंद शर्मा द्वारा उठाए गए इस कदम का क्षेत्रीय निवासियों ने स्वागत किया है। लोग लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर चिंतित थे लेकिन अब उम्मीद जगी है कि प्रशासन और प्राधिकरण इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करेगा।

यह मांग पूरी होते ही हजारों स्थानीय निवासी, दर्जनों इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सैकड़ों छात्र राहत की सांस लेंगे जो रोजाना इस मार्ग से आवागमन करते हैं।


रफ़्तार टुडे की विशेष रिपोर्ट

रफ़्तार टुडे की टीम पहले भी इस मार्ग की भयावह स्थिति को उजागर कर चुकी है। बिसरख कट और तिलपता-दादरी मार्ग पर सुबह और शाम के समय करीब 10,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। ये मार्ग ग्रेटर नोएडा की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह हैं, ऐसे में इनकी स्थिति सुधारना प्राथमिकता होनी चाहिए।


रफ़्तार टुडे की मांग – प्रशासन तत्काल करे कार्यवाही

रफ़्तार टुडे की ओर से भी यह अपील की जाती है कि जिलाधिकारी इस ज्ञापन पर तत्काल एक्शन लें और संबंधित विभागों को निर्देश देकर अतिक्रमण हटाने, सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें।


#RaftarToday #GreaterNoida #Dadri #TilapataRoad #BisrakhCut #TrafficJam #MLCShreechandSharma #YatayatSudhar #JantaKiMaaang #NoidaNews #YogiSarkar #UPDevelopment #GTroad #BiswaRoad #IndustrialAreaTraffic #PublicInterest #GreaterNoidaAuthority #UPMLC #Jansamadhan


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
Raftar Today on WhatsApp

Follow Raftar Today on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button