Uncategorized

Gautam Gambhir News : "टीम इंडिया कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पर मंडराया खतरा, 'I Kill U' वाले मेल से ISIS Kashmir ने दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस सतर्क, सुरक्षा बढ़ी"

पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना के बाद गंभीर को भेजा गया धमकी भरा ईमेल, पूरे देश में हड़कंप


नई दिल्ली, रफ्तार टुडे।
भारतीय क्रिकेट टीम के नव नियुक्त कोच और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर एक बार फिर देश की सुर्खियों में हैं—इस बार क्रिकेट या राजनीति के कारण नहीं, बल्कि आतंकी खतरे के चलते। उन्हें आतंकी संगठन ISIS Kashmir की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। गंभीर को यह धमकी 22 अप्रैल को ईमेल के माध्यम से मिली, जिसमें लिखा गया था—“I Kill U”। इस धमकी ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।


सिर्फ एक नहीं, दो धमकी भरे ईमेल मिले—दोपहर और शाम के समय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो बार धमकी मिली। पहला ईमेल दोपहर के समय और दूसरा शाम को भेजा गया। दोनों में एक ही तरह का संदेश था—”I Kill U”—जिसका सीधा अर्थ है कि गंभीर को मौत की धमकी दी गई है। यह मेल मिलने के बाद गंभीर ने तुरंत राजेंद्र नगर थाने में संपर्क किया और डीसीपी सेंट्रल दिल्ली को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद गंभीर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।


पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी, गंभीर पहले भी रहे हैं निशाने पर
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। नवंबर 2021 में जब वे पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद थे, तब भी उन्हें ISIS Kashmir की ओर से ऐसा ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। उस समय भी दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था और गंभीर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था।


गंभीर की आलोचना बना कारण? पहलगाम आतंकी हमले पर किया था सख्त ट्वीट
इस धमकी के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है—गंभीर की वह सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बायसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
गंभीर ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—

“मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।”

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें धमकी भरा मेल मिला।

JPEG 20250424 101026 6757148265347942200 converted
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे एक साथ, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़

लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवादी संगठन अब भी सक्रिय हैं और भारत को अस्थिर करने की साजिशें रच रहे हैं।


गंभीर की सुरक्षा में इजाफा, पुलिस और एजेंसियां सतर्क
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। राजेंद्र नगर थाने के अधिकारी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। गंभीर ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस अब मेल की IP ट्रैकिंग, डोमेन लोकेशन, और साइबर क्राइम टीम के सहयोग से जांच कर रही है कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया।


देशभर के क्रिकेटर्स ने जताई संवेदना, हमले की निंदा
गंभीर के अलावा कई जाने-माने भारतीय क्रिकेटर्स ने पहलगाम हमले की निंदा की है।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा—

“पीड़ित परिवार अकल्पनीय कष्ट से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया उनके साथ है।”
विराट कोहली ने कहा—
“जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए प्रार्थना करता हूं।”
श्रीवत्स गोस्वामी ने तो यहां तक कह दिया कि—
“पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध समाप्त कर दिए जाएं।”
सूर्यकुमार यादव ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।


ISIS Kashmir: भारत में आतंकी साजिशें रचने वाला संगठन
ISIS Kashmir, इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक चरमपंथी संगठन है जो जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने की साजिश रचता रहा है। इसका उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और आतंक के जरिए डर पैदा करना है। भारत सरकार ने इस संगठन को गैरकानूनी और खतरनाक घोषित कर रखा है और इससे जुड़े लोगों की तलाश लंबे समय से जारी है।


गंभीर का जुझारूपन और राष्ट्रभक्ति फिर सामने आई
गौतम गंभीर सिर्फ एक क्रिकेटर या कोच नहीं हैं, बल्कि एक राष्ट्रवादी आवाज भी हैं। उन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है। उनकी यही साफगोई और निष्पक्षता उन्हें बार-बार आतंकियों के निशाने पर लाती है। परन्तु, यह भी तय है कि गंभीर जैसे लोग डरने वालों में से नहीं हैं।


#GautamGambhir #ISISKashmir #ICoachIndia #IndianCricket #DelhiPolice #PahalgamAttack #BreakingNews #NationalSecurity #GambhirThreat #CricketNews #LashkarETaiba #TRF #BJP #GambhirSecurity #CyberCrime #IndiaFightsTerror #RaftarToday #JusticeForVictims #NoToTerrorism #DelhiNews #IndiaCoachThreat #IndiaStrikesBack #CricketPolitics #BharatKeVeer


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button