विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर की सरकारी चरागाह की भूमि 2121/2 पर तहसील कर्मचारियों की मदद से दस्तावेजों में हेरफेर कर खतौनी में अपना व अपने भाइयों का नाम दर्ज करा लिया है (भू माफिया)
ज़ेवर विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री योगी जी का करीबी बताने वाले ओर अपने को अपने समर्थक से जननायक कहलाने वाले ने किया चारागाह की ज़मीन पर किया अवैध क़ब्ज़ा, काटी कालोनी
रफ्तार टुडे । उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं बुलडोजर से अवैध कब्जा धारी भू माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है। जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जो कि अपने आप को योगी जी का करीबी बताकर रहा है।
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, रबूपुरा कस्बा में सरकारी चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर काट दी। ओर उसका नाम ठाकुर हीरी सिंह कॉलोनी अपने पिता के नाम पर रखा। अपनी पार्टी और पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अभियान पर ही पलीता लगा रहे है।
गौरतबल है कि जहां बीजेपी पार्टी और उनके सीएम भूमाफिया खिलाफ अभियान चला रहे हैं बुलडोजर से अवैध कब्जा धारी भू माफिया के अवैध सम्पति को सरकार अपने कब्जे मैं लेकर जनता के लिए आवास बना रहे है। वहीं रबूपुरा कस्बा में मौजूद सरकारी चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कॉलोनी काट दी।
पूरे जेवर में यह मामला वायरल हो रहा है। टि्वटर फेसबुक पर यह मामला जोड़ पकड़े हुआ है। और लोग पार्टी और सीएम के खिलाफ मोर्चा खुले हुए है। और लोग ने भू माफिया की भारतीय जनता पार्टी की संज्ञा दे दी है। लोगों का कहना है कि विधायक अपना काम तो कर रहे हैं लेकिन जनता की कोई काम नहीं कर रहे।
हो सकते हैं दादरी विधानसभा से @BJP4UP पार्टी प्रत्याशी ,RSS की पहली पसंद@narendramodi @myogiadityanath@sunilbansalbjp@kpmaurya1@raftartoday
— Gaurav Sharma Advocate(मोदी जी का परिवार) (@gauravBJPGBN) December 30, 2021