ताजातरीनप्रदेशराजनीति

बसपा के उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने किया नोएडा का तूफानी दौरा

मुख्यमंत्री बहन मायावती की टाइम में ग्रेटर नोएडा, नोएडा में बहुत काम हुआ था लगभग 4 इंटरनेशनल स्कूल, इंटरनेशनल अस्पताल इसके साथ एयरपोर्ट भी उन्हीं की देन

बसपा के उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने किया नोएडा का तूफानी प्रचार दौर

Noida रफ्तार टुडे।  जहां नोएडा विधानसभा का चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है वही आज नोएडा बसपा के उम्मीदवार के किरपराम शर्मा ने नोएडा का तूफानी दौरा किया। तूफानी दौरे में हाजीपुर गांव, गेझा, श्रमिककुंज, सलारपुर, हाजीपुर में भंगेल का दौरा किया।

आज जब रफ्तार टुडे के रिपोर्टर उनके साथ गए तो उन्होंने देखा कि क्या गांव क्या शहर उनके साथ हर आदमी उनके साथ था। वहीं गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, और पिछड़े वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है उनके साथी शहरी मतदाताओं ने उनके अच्छी खासी पकड़ है। और उनके साथ सतवीर गुर्जर और पूरी बसपा पार्टी उनका पीछा करती दिखी।

इस अवसर पर कृपाराम शर्मा ने कहा की प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन जी मायावती की टाइम में ग्रेटर नोएडा नोएडा में बहुत कम हुआ था।  लगभग 4 इंटरनेशनल स्कूल इसके साथ एयरपोर्ट  और विकास कार्य बहुत हुए हैं इसलिए हमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

­

मेरी मुख्य प्राथमिकता बायर सेलर की रजिस्ट्री, कानून का राज कामय करने की, बेटी का समान करने की, रोजगार की, और सबसे बड़ी बात विकास कैसे हो ये मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने साथ ही साथ नोएडा में क्या काम होंगे उन्होंने पूरी लिस्ट बनाई हुई है।

 

Related Articles

Back to top button