प्रदेश

मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, 5 वर्ष के कार्यकाल में गरीबों को 40 लाख आवास दिए कोरोना जैसी महामारी में निशुल्क राशन दिया – सांसद डॉ महेश शर्मा

रफ्तार टुडे, गौरव सिंह। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्मस्थली, जनपद अयोध्या की रुदौली विधान सभा क्षेत्र की जनसभा में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हमें नहीं भूलना चाहिए 2017 से पहले सपा सरकार में जो गुंडाराज था।

उसमें नाम आदमी को इंसाफ था ना माता बहनों को इंसाफ था दिनदहाड़े लूट बलात्कार होते थे थानों से अपराधियों को छुड़ा लिया जाता था।

9AD1249F 8206 4EC5 8617 17763A1E127A

इस मौके पर अयोध्या के प्रभारी लोकप्रिय सांसद गौतम बुध नगर डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हमने 5 वर्ष के कार्यकाल में गरीबों को 40 लाख आवास दिए कोरोना जैसी महामारी में निशुल्क राशन दिया आज भी हम वादा करते हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर किसान मजदूर गरीबों के हित के लिए दिन-रात कार्य करेंगे और मोदी जी के सपने को साकार करेंगे भारी भीड़ को देखकर योगी जी गदगद थे।

627CDCF6 2B0C 402E 8D74 8336F26C378B

पिछले 15 दिन में लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा ने पूर्वांचल के अनेकों विधानसभाओं में उत्तर प्रदेश में मंत्री डॉ महेंद्र सिंह अयोध्या महानगर के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।

gaurav singh
Gaurav Singh

Related Articles

Back to top button