आम मुद्दे

Dadri News; हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने जुमे की नमाज के बाद की नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

दादरी रफ्तार टुडे। जुमे की नमाज के बाद दादरी थाने के हिस्ट्रीशीटर ने की बारिश की। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। शाहिद नामक व्यक्ति दादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसका वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शाहिद के ऊपर दादरी थाने में एक दर्जन से भी ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

शाहिद मेवाती दादरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसका भाई नईम मेवाती दादरी नगर पालिका का सभासद है। वह भूमाफिया है। दबंग किस्म का व्यक्ति है।

गौतमबुद्ध नगर में शाहिद टॉप-10 क्रिमिनल है। उसके खिलाफ दादरी कोतवाली में 14 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, बलवा, तोड़फोड़, घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और तमाम दूसरे आरोपों में 14 मुकदमे चल रहे हैं।

शाहिद और उसके सभासद भाई ने दादरी कस्बे में गरीब लोगों की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। उनकी कस्बे के बीचोंबीच बेशकीमती जमीन पर इन दोनों भाइयों ने कब्जा करके बेच दिया है। वहां खुलेआम घर बनाए जा रहे हैं। राजकुमार ने कहा, “नगर पालिका के सभासद नईम मेवाती और उसके भाई शाहिद ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर प्लॉट बनाकर बेच रहे हैं।

जो लोग इनसे प्लॉट खरीद रहे हैं, वह सब घर बना रहे हैं। नियाज अली, खालिद अली, आसमोहम्मद, इकराम, यामीन और फज्जू इनके गैंग में बन। इन सबने मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया है। जब कोविड-19 महामारी चल रही थी तो लॉकडाउन के कारण मैं घर से बाहर नहीं निकल सकता था। इन लोगों ने इस बात का फायदा उठाकर मेरी जमीन बेच डाली है।”

दादरी के उपजिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और पुलिस कमिश्नर से की। किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। मुझे मदद नहीं दी गई। मैंने सभासद नईम मेवाती और उसके गैंग का विरोध किया तो इन लोगों ने मुझे और मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा। हम लोग दादरी कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने मुझे और मेरे बेटे को पकड़कर हवालात में डाल दिया। हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

इनका दादरी कोतवाली में बड़ा रसूख है।” वह कहते हैं, “इसके बाद मैंने ऊपर वाले अफसरों को शिकायत भेजीं।”

Related Articles

Back to top button