ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीनब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida Authority News : प्राधिकरण की आय में जबरदस्त उछाल, ग्रेटर नोएडा के यूनिपोल्स ने रिजर्व रेट से 40% अधिक पर बिकीं, 27 करोड़ की कमाई!, ACEO प्रेरणा सिंह की सख्त चेतावनी, अवैध यूनिपोल्स, यातायात और जल आपूर्ति पर एसीईओ का फोकस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के यूनिपोल्स ने एक बार फिर साबित किया कि शहर के विकास में विज्ञापन क्षेत्र कितना महत्वपूर्ण है। जहां रिजर्व रेट के हिसाब से प्राधिकरण को 19 करोड़ रुपये की अपेक्षा थी, वहीं बिड के जरिए प्राधिकरण को 27 करोड़ रुपये की चांदी हो गई।

अवैध यूनिपोल हटाए गए, नए यूनिपोल की चमक ने की कमाई:

सीईओ एनजी रवि कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोल्स को हटाने और नए सिरे से यूनिपोल्स का टेंडर निकालने की प्रक्रिया को बेहद प्रभावी तरीके से अंजाम दिया गया। 36 यूनिपोल्स का टेंडर रिजर्व प्राइस से 40% अधिक रेट पर आवंटित हुआ, जिससे शहर में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट तैयार हुआ है।

प्राधिकरण की यह बड़ी कामयाबी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी रोड, और अन्य प्रमुख सड़कों पर यूनिपोल्स के सही लोकेशन और योजनाबद्ध विज्ञापन क्षेत्र के कारण संभव हो सकी।

Screenshot 20240923 221400 Chrome

आने वाले पांच सालों में तगड़ी कमाई:

कंपनियां इन यूनिपोल्स पर अगले पांच सालों तक अपने विज्ञापन लगा सकेंगी, जिससे प्राधिकरण को लगातार 27 करोड़ रुपये की आय होगी।

एसीईओ प्रेरणा सिंह की सख्त चेतावनी:

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी अवैध यूनिपोल्स लगाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए यूनिपोल्स के डिजाइन और आकार भी प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप ही होने चाहिए।

Screenshot 20240923 221304 Chrome

यातायात और जल आपूर्ति पर एसीईओ का फोकस:

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सोमवार को नॉलेज पार्क-5 और 130 मीटर रोड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पानी की सप्लाई लाइन के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने 130 मीटर रोड और हिंडन ब्रिज पर गड्ढों की मरम्मत के भी आदेश दिए, जिससे क्षेत्र की सड़कों की स्थिति में सुधार हो सके।

Screenshot 20240923 221341 Chrome

हैशटैग्स: GreaterNoidaUnipoles #AdvertisementRevenue #UrbanDevelopment #GreaterNoidaAuthority #ACEOPrernaSingh #CEO_RaviKumar #GreaterNoidaWest #UnipoleBidding #PublicInfrastructure #RaftarToday #GreaterNoidaNews #AdvertisementBoom #NoidaExpressway #DevelopmentNews

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button