आम मुद्दे

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में द्वितीय विधि महोत्सव का आयोजन

नॉलेज पार्क, रफ्तार टुडे। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में द्वितीय विधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एनबीसीसी के जीएम मोहम्मद इलियास, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रवीण पाठक, सावरिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक महेश चंद्र इसी ग्रुप की डॉयरेक्टर ज्ञान ज्योति ने भाग लिया। इस अवसर पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस विधि महोत्सव के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इनमें राष्ट्रीय सेमिनार, राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी, राष्ट्रीय कानूनी मसौदा और राष्ट्रीय ग्राहक परामर्श, टॉक शो, पीआईएल कंपटीशन, भाषण, लीगल मॉडल कंपटीशन, विषय आदि प्रमुख थे।

इस प्रतियोगिता दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेज संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने साथ में शिक्षाविदों व अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला जो विधि में जानना चाहते हैं कि समाज में वह क्या कर सकते हैं जो लीगल है और क्या वे नहीं कर सकते जो कानूनी वैध नहीं है इस पर काफी कुछ छात्र छात्राओं को नया सीखने को मिला।

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें लॉयड लॉ कॉलेज से भाषण में शिवानी मिश्रा, पीआएल में आर्य शुक्ला, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ से लीगल मॉडल में नीतिका और टॉक शो के लिए लॉयड लॉ कॉलेज के सदफ ने प्रथम स्थान के लिए बाजी मारी।

इस मौके पर लॉ कॉलेज की डॉयरेक्टर डॉ. मोनिका रस्तोगी, कॉलेज समूह के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जेपी शर्मा, डीन डॉ. मुनीश शर्मा,एचओडी कौशिकी राय, डिप्टी एचओडी शैलेश त्रिपाठी, विपिन भाटी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button