राजनीति

सम्राट मिहिर भोज प्रकरण से भाजपा की लड़खड़ा रही नैया के खेवनहार बने नरेंद्र भाटी

भाजपा गौतम बुध नगर में अंतर कलह़ के चलते निवाई हनुमान की भूमिका

गौरव सिंह, ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे।
गौतम बुद्ध नगर जिले का जो शानदार परिणाम आया है उसमें लोकप्रिय सांसद गौतम बुध नगर डॉक्टर महेश शर्मा वह वरिष्ठ भाजपा नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी की मेहनत रंग लाई क्योंकि दादरी विधानसभा पर सम्राट मिहिर भोज को लेकर पहले से ही पार्टी दबाव में थी ।

दादरी के प्रत्याशी तेजपाल नागर पर गुर्जर समाज ने काफी आरोप लगाए थे इन सब परिस्थितियों में सांसद डॉ महेश शर्मा व एमएलसी नरेंद्र भाटी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी इन परिस्थितियों में दोनों ही नेताओं ने दादरी विधानसभा में दिन रात मेहनत कर समाज को साधने का काम किया जहां महेश शर्मा जी ने समाज के सभी संभ्रांत लोगों को यह बात समझ आई की सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में तेजपाल नागर का कोई मतलब नहीं है।

वहीं नरेंद्र भाटी ने अपने गुर्जर समाज को यह बात समझाने में कामयाबी हासिल की कि तेजपाल नागर का सिलावट से नाम मिटाने में कोई रोल नहीं था इन दोनों ही लोगों ने जहां सिकंदराबाद खुर्जा नोएडा जैसी सीटों पर दिन रात मेहनत कर प्रत्याशी को लाखों वोटों से जीत दिलाने में मदद करी है सिर्फ नेता सुरभि यह बात जानता है कि सिकंदराबाद जैसी बहुत मुश्किल सीट पर भी आज भाजपा का जो परचम लहरा रहा है।

उसमें लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी का बड़ा योगदान है सिकंदराबाद सीट पर मुस्लिम यादव समीकरण को भेजना बड़ा मुश्किल था लेकिन दोनों ने मिलकर उस मुश्किल सीट को भी लगभग 35000 मतों से नए प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह को जीत दिलाकर वह दादरी पर पिछली बार से भी लगभग दोगुनी वोटों से 138000 वोटों से जीत दिलाकर वह नोएडा में 181000 वोटों से पंकज सिंह जी को भारी मतों से जीत दिलाने में और खुर्जा में नई प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह को लगभग 80000 वोटों से जीत दिलाने में जी तोड़ मेहनत कर पार्टी को सफलता दिलाई।

“गौतम बुध नगर की राजनीति में कई पार्टियों को छोड़कर आए राज्यसभा के सांसद ने भाजपा में भी गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि उन्होंने दादरी विधानसभा नोएडा विधानसभा पर गुर्जर समाज को साधने के लिए कोई कार्य नही किया।

बल्कि दादरी विधानसभा पर तो पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे ऐसा विश्वस्त सूत्र बताते हैं यह नेता जी भाजपा नेताओं में फूट डालने के कार्य पर दिन रात लगे रहते हैं यह जिस पार्टी में भी जाते हैं वहां पर तोड़फोड़ कर देते हैं यही इनका इतिहास है इन परिस्थितियों में नरेंद्र भाटी ने डॉ महेश शर्मा से मिलकर अंतर कलह को शांत करते हुए भाजपा को जीत दिलाई।

नरेंद्र भाटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता है नरेंद्र भाटी जी को लाने में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने बड़ा योगदान दिया था डॉ महेश शर्मा जी की दूरदृष्टि का ही कारण है कि आज गौतम बुध नगर लोक सभा सीट की पांचों विधानसभाओं पर भाजपा का परचम लहरा रहा है जिसमें जेवर विधानसभा खुर्जा विधानसभा सिकंदराबाद दादरी बुलंदशहर और नोएडा विधानसभा पर पार्टी को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने में बड़ा योगदान दिया नरेंद्र भाटी ने पिछड़ों और गुर्जरों को जोड़ने में विशेष योगदान दिया।

विशेष सूत्रों से पता चला है की शीर्ष नेतृत्व आने वाले एमएलसी चुनाव में नरेंद्र भाटी पर गांव लगाने जा रहा है क्योंकि नरेंद्र भाटी वर्तमान में भी एमएलसी हैं वे उनकी दोनों जिला बुलंदशहर गौतम बुध नगर में पिछले 30 साल से पकड़ कायम है नरेंद्र भाटी कई बार विधायक मंत्री रहे हैं।। नरेंद्र भाटी ने बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों पर दिन रात मेहनत की और गुर्जर समाज के साथ-साथ पिछड़ों के वोट दिलाने में बड़ा योगदान दिया नरेंद्र भाटी ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में गुर्जर समाज के लोगों को समझाने में विशेष कार्य किया उसी का परिणाम है कि गुर्जर समाज ने बुलंदशहर की सीटों के साथ-साथ जेवर सिकंदराबाद दादरी वह नोएडा विधानसभा में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया बल्कि विपक्षी पार्टियों की जमानत तक जब्त हो गई नरेंद्र भाटी के इस कार्य की दोनों जिलों में राजनीतिक लोगों में चर्चा है पार्टी नेतृत्व उनको एमएलसी जीता कर उनके अच्छे कार्य का उनको जल्द इनाम देने जा रहा है

Related Articles

Back to top button