आम मुद्दे

श्री सनातन धर्म मंदिर नोएडा सेक्टर 19 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों का शाम 5 बजे से आयोजन

नोएडा, रफ्तार टुडे। श्री सनातन धर्म मंदिर नोएडा सेक्टर 19 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों का शाम 5:00 बजे से लड्डू गोपाल जी का सिंगार कर उनको झूले में विराजमान कराया साथ ही इस पर्व का कार्यक्रम भी शुरू हो गया धूमधाम के साथ नाच गाकर भगवान श्री लड्डू गोपाल जी को स्थान दिया पूजा अर्चना की अभिषेक किया और उसके साथ भगवान लड्डू गोपाल जी को झूले में बैठाकर झूला झूलाना प्रारंभ किया ।

आज हजारों और संख्या में सवेरे से ही भक्तों का दर्शन करने का ताता लगा हुआ है मंदिर को आजादी के 75 में अमृत उत्सव पर पूरे तिरंगे की छटा में लाइटिंग कराई गई है साथ ही बहुत ही सुंदर वस्त्र राधा किशन के लड्डू गोपाल जी के फूलों की पोशाक पहनाई जाग गई है जो मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा तैयार की गई और आज प्रातः है।

उसको उदाहरण कराया गया है हर प्रकार की सुविधा के साथ सनातन धर्म मंदिर नोएडा में यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है सभी दरबारों में नई पोशाक अर्चना पूजन प्रातः 5:00 बजे से ही प्रारंभ है बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भैरव कटिंग की व्यवस्था है कार्य करता है पुलिस व्यवस्था है सुरक्षाकर्मी है सीसीटीवी कैमरों की पूरी व्यवस्था है आने वाले सभी के लिए पानी की व्यवस्था है ।

रात्रि में 12:00 बजे जन्म उत्सव के समय सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा महाआरती की जाएगी हमारे मुख्य अतिथि यजमान के रूप में माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी, माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी, विमला बाथम महिला आयोग अध्यक्ष, सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष अतुल मित्तल जी, गोविंद जी संजय बाली, चौरसिया सुशील भारद्वाज, राम कुमार शर्मा जी, एसकेएस राणा जी, अल्पेश गर्ग, राजीव गर्, चंद्रपाल जी, प्रमोद रंगा जी, मिश्रा शर्मा जी, अनिल खंडेलवाल जी, पवन सिंह, राहुल विक्रम श्रीवास्तव, कुलभूषण बाली, चारु सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया आए हुए सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हुए आज के इस कार्यक्रम की बधाई दी जय श्री कृष्ण।

Related Articles

Back to top button