आम मुद्दे
Trending

Srikant Tyagi Big News: श्रीकांत त्यागी प्रकरण में खुलकर बोले, कहा पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है,मैंने जीवन में कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं की है, कुछ लोग हैं जो इस क्षेत्र की प्रगति व मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा बढऩे से चिढ़ते हैं

नोएडा, रफ्तार टुडे। श्रीकांत त्यागी प्रकरण के बाद गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने इस मुददे पर विस्तार से अपना पक्ष रखा है।

उनका कहना है कि ”मेरा पूरा लोकसभा क्षेत् मेरा परिवार है, मैंने जीवन में कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं की है, कुछ लोग हैं जो इस क्षेत्र की प्रगति व मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा बढऩे से चिढ़ते हैं, वही लोग मेरे विरूद्ध साजिश रचकर मुझे जबरन त्यागी समाज का विरोधी साबित करने में लगे हुए हैं। मेरा परिवार यानि क्षेत्र की जनता सब जानती है, जनता किसी भी प्रकार की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।”

डा. महेश शर्मा ने यह बात रफ्तार टुडे के साथ एक मुलाकात में कही। उन्होंने पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए बताया कि दरअसल उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने वाला है। कुछ समाचार-पत्रों में अध्यक्ष पद की दौड़ में उनका (डा. महेश शर्मा) नाम होने के समाचार प्रकाशित हुए थे।

इन समाचारों के बाद ही कुछ लोगों ने साजिश रचकर मुझे श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जबरन जातिवादी साबित करने का षडय़ंत्र रचा है। एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने साफ कहा कि दरअसल प्रदेश अध्यक्ष के पद की दावेदारी उन्होंने कभी की ही नहीं।

डा. शर्मा ने श्रीकांत त्यागी प्रकरण की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से की गई बदसलूकी के मामले में क्षेत्र का सांसद होने के नाते मैंने आरोपी की गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की थी।

मेरा यह भी साफ मत है कि पुलिस के अफसरों ने इस घटना की संवेदनशीलता को ठीक से नहीं समझा। किसी भी महिला से बदसलूकी एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस घटना से पूरी सोसायटी में व्यापक रोष था।

सांसद डा. महेश शर्मा ने जोर देकर बार-बार कहा कि पूरा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र मेरा परिवार है। मैं अपने परिवार में जातिवाद कैसे कर सकता हूं? मैंने जीवन में कभी भी जातिवादी सोच नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि त्यागी समाज से वर्तमान प्रकरण का कुछ भी लेना-देना नहीं है।

उन्होंने स्वीकार किया कि इस पूरे मामले को स्थानीय पुलिस ने ठीक से ”डील” किया होता तो यह मामला इस कदर नहीं बढ़ता। इस पूरे प्रकरण का हमारी पार्टी व प्रदेश सरकार ने गंभीर संज्ञान लिया है। हमारी पार्टी की सरकार महिलाओं की रक्षा व उनके मान-सम्मान की सुरक्षा के प्रति प्रतिज्ञाबद्घ है। उसी दिशा में सरकार काम कर रही है। डा. शर्मा ने आशा व्यक्त की कि उनका पूरा क्षेत्र पूर्व की ही भांति भाईचारे के साथ रहता रहेगा।

Related Articles

Back to top button