शिक्षाताजातरीन

News: दादरी, बिसरख, दनकोर और जेवर में शिक्षकों की बैठक, पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों पर जोर

नोएडा, 9 जुलाई 2024, रफ़्तार टुडे। : विकास खण्ड दादरी, बिसरख, दनकोर और जेवर में विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक कार्यकारिणी, संघर्ष समिति और तहसील प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सैंकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की पुरानी मांगों, जैसे पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश, अर्धदिवसीय अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश आदि का निराकरण करना था।

मुख्य मुद्दे

बैठक के दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट पर उपस्थिति देने के संबंध में शिक्षकों की सहमति और असहमति पर चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद ही किसी प्रकार का शिक्षक हित में निर्णय लिया जाएगा। शिक्षकों की राय 11 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक ली जाएगी।

ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का बयान

ज़िला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा, “शिक्षकों की राय के उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाएगा। शिक्षकों की सहमति और असहमति की राय 11 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक ली जाएगी। उसके बाद ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।”

IMG 20240709 WA0030

मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी का बयान

मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा, “अगर टैबलेट के संबंध में शिक्षकों की असहमति बनती है तो मण्डल स्तर पर एक मजबूत रणनीति पर कार्य किया जाएगा।”

ज़िला मंत्री गजन भाटी का विचार

ज़िला मंत्री गजन भाटी ने बताया, “शिक्षक अपना शिक्षण कार्य पूरी मेहनत के साथ समयनुसार कर रहे हैं। विभाग टैबलेट के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति लेना चाहता है, लेकिन पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के बाद भी विभाग हम पर विश्वास नहीं कर रहा है। शिक्षकों की राय के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”

बैठक के दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याओं और मांगों को जोर-शोर से उठाया। उनकी मांगें पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश, अर्धदिवसीय अवकाश और द्वितीय शनिवार अवकाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित थीं। टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति लेने के विभागीय निर्णय पर भी व्यापक चर्चा हुई। शिक्षकों की राय के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और आंदोलन को तेज किया जाएगा।

IMG 20240709 WA0026 1

अगर टैबलेट के संबंध में शिक्षकों की असहमति बनती है तो मण्डल स्तर पर एक मज़बूत रणनीति पर कार्य किया जाएगा। ज़िला मंत्री गजन भाटी ने बताया शिक्षक अपना शिक्षण कार्य पूरी मेहनत के साथ समयनुसार कर रहे है। विभाग टैबलेट के माध्यम दे शिक्षकों की उपस्थिति लेना चाहता है। पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के बाद भी विभाग हम पर विश्वास नहीं कर रहा है। शिक्षकों की राय के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जायेगा।


बैठक में चारों विकास खंडों में दनकौर ब्लॉक से मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, बलेराम नागर, ज़िलामंत्री गजन भाटी ब्रजेशपाल सिंह, गजराज सिंह, सरिता यादव, सतीश पीलवान, माला बजाज, जगवीर भाटी, राजीव शर्मा, नीरा भटनागर, तृप्ति सक्सेना, लता कनौजिया, प्रीति पांडेय, अतुल उपाध्याय, आलेख नागर, प्रदीप आर्य, वीर सिंह, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, सुदर्शन शर्मा, देवीराम शर्मा, विनीत रावत, शौकत अली, शालिनी गुप्ता, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, प्रतिभा अवस्थी, नवनीत तिवारी, धीरज शर्मा, रिचा त्रिपाठी, चारुल शर्मा , अरविन्द शर्मा, रामकिशन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

IMG 20240709 WA0028


दादरी ब्लॉक से संघ के सरंक्षक अशोक शर्मा , मुकेश कुमार ,सुरेश नागर, कपिल नागर, स्वेता वर्मा ,वेदप्रकाश गौतम, प्रवीण भाटी, मो जावेद, मिर्दुला शुक्ला, स्वेता सोमवंशी, सतीश नागर, जितेंद्र, जगवीर शर्मा, कुलदीप नागर समरेश रावल देवेंद्र शर्मा, सुदेश नागर ,अमित कुमार, धीरज बेशेंट आदि उपस्थित रहे।


जेवर से भागवत जी ,दीवान सिंह ,विनोद ठाकुर ,मुनीश चौधरी, धर्म सिंह ,ज्ञानेंद्र ,सतपाल,उदय चौधरी ,संदीप अत्री, मीता,ईशा त्रिपाठी ,रश्मि सिंह,पारुल जेनिथ,प्रीति,अनिल चौधरी,संजय सिंह,राजेंद्र,मनोज, फखरुद्दीन,अनुज,रौदास सिंह ब्लॉक मंत्री आदि उपस्थित रहे।
बिशरख से स्मिता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ,मीना यादव ,कल्पना शर्मा ,डॉक्टर रेखा ,शशि मिश्रा ,सीमा तिवारी,सीमा वार्ष्णेय,सरताज अहमद ,यशपाल नागर ,शिप्रा पाठक ,प्रिया केला,रुचि नागर,लता पाठक,अपर्णा मिश्रा,सरोज कुमारी ,सुनीता कुमारी ,गीता अगरतानिया ,उषा रानी
,रीना कौशिक,दीपिका रस्तोगी,रश्मि पांडे ,कमल ,संजू,अर्चना,पूनम, सुधा, सरोज, किरण , अंजना ,चंद्रशेखर गोयल ,माया चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button