देशप्रदेश

The miscreants looted lakhs by putting chilli pounder in the eyes of the former driver of former Panipat city MLA Rohita Revdi | बाइक सवार पांच बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, नीचे गिरने पर जेब से लूटे 1.17 लाख

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Panipat
  • The Miscreants Looted Lakhs By Putting Chilli Pounder In The Eyes Of The Former Driver Of Former Panipat City MLA Rohita Revdi

पानीपत22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पानीपत शहरी पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पूर्व ड्राइवर कर्णसिंह के साथ हुई लाखों की लूट। - Dainik Bhaskar

पानीपत शहरी पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पूर्व ड्राइवर कर्णसिंह के साथ हुई लाखों की लूट।

हरियाणा के पानीपत शहर के पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पूर्व ड्राइवर कर्णसिंह के साथ बदमाशों ने लूटपाट कर ली। बदमाशों ने कर्णसिंह की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर उसे अचेत किया और फिर उसकी जेब से 1.17 लाख रुपए लूट लिए। जिसकी शिकायत कर्णसिंह ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

निंबरी में रात करीब 10 बजे की है वारदात, आवाज देकर रुकवाई थी बाइक
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कर्णसिंह ने बताया कि वह छाजपुर खुर्द का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पानीपत शहर के पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी की गाड़ी का पूर्व ड्राइवर है। वीरवार को वह अपने दोस्त विक्की निवासी किशनपुरा से 1 लाख रुपए उधार लेकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। रात करीब करीब 10 बजे निम्बरी स्थित अनाज गोदामों से आगे पहुंचा तो पीछे से एक बाइक सवार युवक आए।

उनमें से एक युवक ने आवाज लगाकर बाइक रुकवाई। जैसे ही बाइक रुकी, उन्होंने नजदीक आते ही उसकी आंख में मिर्ची पाउडर मार दिया। जिससे वह एक दम नीचे गिर गया। इसी दौरान वहां एक और बाइक आई। उस बाइक पर भी करीब तीन लोग सवार थे। पांचों ने उसे पकड़ लिया और घसीट कर दूसरी तरफ ले जाने लगे। इसी दौरान बीच में एक दीवार आ गई। जहां बदमाशों ने उसकी जेब से 1.17 लाख रुपए लूटे और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन वहीं छोड़ दिया।

बिजली निगम का जुर्माना भरने के लिए आ रहे थे लगातार समन
कर्णसिंह ने बताया कि उसकी घर के साथ ही दुकान है। दोनों का घरेलू मीटर से ही बिजली कनेक्शन चल रहा था। गत दिनों बिजली निगम टीम घर पर आई थी तो उन्होंने घरेलू मीटर पर पड़ रहे लोढ़ को देखते हुए 1 लाख का जुर्माना लगाया था। जुर्माना लगने के बाद कई बार निगम की ओर से जुर्माना भरने के लिए समन भी आए। अब इसी जुर्माने को चुकाने के लिए वह दोस्त से रुपए उधार लेकर घर जा रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button