आम मुद्दे
Trending

Western Corridor Greno – दादरी पैरामाउंट से मुंबई 100 किमी प्रति घंटा की गति से ग्रेनो में दौड़ी रेल कार, वेस्टर्न कॉरिडोर का 17 किमी ट्रैक तैयार

डीएफसीसीआईएल के वेस्टर्न कॉरिडोर पर पहली बार रेल इंजन ग्रेटर नोएडा आया

दादरी, ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। दादरी पैरामाउंट से मुंबई 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कॉरिडोर पर रेल कार दौड़ी। (डीएफसीसीआईएल) के वेस्टर्न कॉरिडोर पर मंगलवार को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रेल कार दौड़ी।

यह 100 किमी प्रति घंटा की गति का ट्रॉयल था, जो सफल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में भी रेल कार सात किमी तक दौड़ी। इसके बाद पाली गांव तक रेल के इंजन से कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया। अफसरों का दावा है कि 30 जून तक पृथला से दादरी तक 53 किमी का हिस्सा तैयार हो जाएगा।

मुंबई से गौतमबुद्ध नगर जिले के बोड़ाकी तक डीएफसीसीआईएल का वेस्टर्न कॉरिडोर बन रहा है। पृथला से बोड़ाकी तक 53 किमी का हिस्सा एक साथ तैयार किया जा रहा है।

इसमें से 18 किमी का हिस्सा गौतमबुद्ध नगर में है। फरीदाबाद के पृथला से गौतमबुद्ध नगर के नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे तक कॉरिडोर पूरी तरह तैयार हो चुका है।

इस पर रेल इंजन का ट्रॉयल पूर्व में हो चुका है। मंगलवार को पृथला से नोएडा एक्सप्रेस वे तक 42 किमी के हिस्से पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार का ट्रॉयल किया गया, जो सफल रहा है।

दोपहर 3:30 बजे रेल कार पृथला से चली और 4:15 बजे गौतमबुद्ध नगर में एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई। रेल कार में डीएफसीसीआईएल के डायरेक्टर हरिमोहन गुप्ता व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीण कुमार समेत 20 लोग सवार थे।

डीएफसीसीआईएल के अफसरों ने बताया कि एक्सप्रेसवे से पाली गांव तक रेल इंजन से निरीक्षण किया गया। कॉरिडोर में कुछ काम बाकी रह गया है, जिसको जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

पहली बार ग्रेटर नोएडा में आया रेल इंजन
डीएफसीसीआईएल के वेस्टर्न कॉरिडोर पर पहली बार रेल इंजन ग्रेटर नोएडा आया। इसको लेकर लोग काफी उत्साहित थे।

कॉरिडोर के दोनो तरफ जगह-जगह लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया। साकीपुर गांव के पास पैरामाउंट सोसाइटियों के निवासियों ने भी रेल इंजन की तस्वीर खींची।

30 जून तक बिजली के साथ तैयार होगा कॉरिडोर
डीएफसीसीआईएल के अफसरों ने बताया कि पृथला से बोड़ाकी तक वेस्टर्न कॉरिडोर 30 जून तक तैयार हो जाएगा। अभी डीजल इंजन और रेल कार से ट्रॉयल किया गया है। जल्द ही कॉरिडोर पर बिजली भी उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार का ट्रॉयल किया जाएगा।

100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार का ट्रॉयल सफल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में 11 किमी के हिस्से को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद यहां भी ट्रॉयल होगा।

Related Articles

Back to top button