आम मुद्दे

Whiskey Rates: दुनिया के सबसे महंगी व्हिस्की की बोतल, कीमत जानकर आपके छुट जायेंगे पसीने, पी कर बोलोगे इंद्र है हम

दिल्ली, रफ्तार टुडे। लाखों रुपये में बिकी व्हिस्की की दो बोतलें
इसके साथ ही दूसरी व्हिस्की स्प्रिंगबैंक की है। जिसे 1919 में बनाया गया था जबकि 1969 में उसे कैंपबेलटाउन की स्प्रिंगबैंक डिस्टिलेरी में पैक किया गया था। इस बोतल की कीमत तो और भी ज्यादा, यानी 7 लाख रुपये है। मैकआर्थर व्हिस्की की बोतल दुनिया में सिर्फ 4 ही हैं।

स्कॉटलैंड के आइले आइलैंड पर मॉल्ट मिल डिस्टिलेरी में बनाया गया था। मॉल्ट मिल को साल 1962 में बंद कर दिया गया था. उससे 3 साल पहले ही इसे डिस्टिल किया गया था। इन दोनों छोटी बोतलों की कुल कीमत 13 लाख रुपये है।

करोड़ों में होती है दुनिया की सबसे महंगी शराब
नीलामी में व्हिस्की जीतने वाले अंजान शख्स ने कहा कि कुछ सालों तक वो इस शराब को नहीं पिएगा। क्योंकि वो दूसरों को गर्व से दिखाना चाहता है कि उसके पास इतनी कीमती व्हिस्की है।

व्हिस्की ऑक्शन की निदेशक इसाबेल ग्राहम ने बताया कि छोटी बोतलों को उपहार या यादगार तोहफों के रूप में लोगों को भेंट किया जाता है। अगर आपको लग रहा है।

कि ये सबसे महंगी शराब है तो आप गलत हैं। स्विडिश डीवा वॉडका का दाम 7 करोड़ से भी ज्यादा होता है। इसे क्रिस्टल्स, प्लैटिनम और गोल्ड से जड़ी बोतल में दिया जाता है।

वहीं गाउट डे डियामेंट्स नाम की शैंपेन को गोल्ड और हीरे लगी बोतल में दिया जाता है और उसकी कुल कीमत 17 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है।

Related Articles

Back to top button