ताजातरीनप्रदेश

भाजपा विधायक के गांव में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट #”फिल्म सिटी” के नाम से अमृत वर्षा कंपनी में अवैध रूप से कट रही कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास भाजपा MLC श्रीचंद शर्मा के गांव में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के नाम से अमृत वर्षा कंपनी में अवैध रूप से कट रही कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र एवम् भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के पैतृक गाँव धूम मानिकपुर में बाईपास पर स्थित अमृतवर्षा नामक कंपनी के खसरा न०- 1220, 1222, 1237, 1238, 1239, 1244 में लगभग दस एकड़ ज़मीन जोकि प्राधिकरण के महायोजना 2041 में औद्योगिक क्षेत्र से प्रभावित है।


जिसपर प्राधिकरण द्वारा नॉन पोल्यूटइड इंडस्ट्री बसाने की महायोजना पर कुठारगात करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फ़िल्म सिटी’ नाम का ग़लत इस्तेमाल करके फ़िल्म सिटी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी काट कर प्लॉट बेच रहा था। जिसपर ग्रामीणों द्वारा कई बार आपत्ति दर्ज कराई गई थी आज मौक़े पर पहुँचकर प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा बुलडोज़र की सहायता से क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया।


भाजपा एमएलसी के गांव में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के नाम से अमृत वर्षा कंपनी में अवैध रूप से कट रही कॉलोनी पर चला ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का बुलडोजर। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास भाजपा MLC श्रीचंद शर्मा के गांव में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के नाम से अमृत वर्षा कंपनी में अवैध रूप से कट रही कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रूपवास बाईपास के पास स्थित रोड की जमीन बुधवार को अतिक्रमण मुक्त करा ली है। यह जमीन रोड के लिए प्रस्तावित है, जो कि रूपवास बाईपास को एनएच-91 से जोड़ेगी। इसके साथ ही बुधवार को धूम मानिकपुर में भी उद्योगों के लिए आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। दोनों जगहों पर कार्रवाई में लगभग 31 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 62 करोड़ रुपये है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभेयान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को वर्क सर्किल दो की टीम ने रूपवास बाईपास और धूम मानिकपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रूपवास बाईपास के पास स्थित 7500 मीटर जमीन पर कालोनाइ- अवैध कालोनी विकसित करने कोशिश कर रहे थे। ब

परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Related Articles

Back to top button