प्रदेश

Noida News: अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में फिर फंसी लिफ्ट, काफी देर तक 2 लोगों की सांसें अटकी, Video Viral

#LiftAct

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। शहर में स्थित अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है। बुधवार को दो निवासी लिफ्ट में फंस गए। कड़ी मेहनत के बाद उन्हें निकाला गया।

अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है। अजनारा होम्स सोसाइटी में पिछले काफी समय से लिफ्ट की समस्या है। इसको लेकर मेंटेनेंस डिपार्टमंट से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लगातार अजनारा होम्स सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आ रहा है। जिसकी वजह से लोगों में भी अब आक्रोश पैदा हो गया है।

दोपहर के समय लिफ्ट अचानक चलते-चलते रुक गई। जिस समय यह घटना हुईं, उस समय लिफ्ट में दो लोग सवार थे। उन्होंने चीख-पुकार मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कड़ी मेहनत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है।


कई हाउसिंग सोसाइटी में यही हाल आपके बता दें कि लंबे समय से अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में यह हाल है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतर सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या है। रोजाना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आता है।

यह भी पढ़े Noida News: इस पॉश सोसायटी में करोड़ों के फ़्लैट लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ ग़ायब, मचा हाहाकार, प्राधिकरण का बिल्डर पर 140 करोड़ बकाया हैhttps://whatsapp.com/channel/0029VaZPJxrKgsNuE44e5b20/264

Related Articles

Back to top button