@gauravशर्मा030
Raftar Today। ग्रेटर नोएडा के जाने-माने बिल्डर गौड़ बिल्डर के ठिकानों पर IT की Raid पड़ गई है। उनके 30 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स का पड़ा छापा। और हमारे विश्वसनीय सूत्र बताया है कि इनकम टैक्स ने कई कागजात भी अपने अंडर में ले लिए हैं।
इनकम टैक्स की रेड मैं ठिकानों से डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। दिल्ली इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। यह रेड ग्रेटर नोएडा नोएडा और गाजियाबाद के ठिकानों पर हुई है।
गौर सिटी बिल्डर के 30 ठिकानों से इनकम टैक्स ने जरूरी डॉक्यूमेंट भी जप्त किए हैं। गाजियाबाद में गौर सिटी के चेयरमैन मनोज गौड़ अपने फैमिली के साथ रहते हैं पूरा काफिला रेड का उन्हीं के आवास पर पड़ा है।
3 दिन से इनकम टैक्स की रेड चल रही थी। और चौंकाने वाला खुलासा है कि मनोज गौर से लेनदेन के भी डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिन पर अब कार्रवाई होगी। इनकम टैक्स ऑफ जो डॉक्यूमेंट मिले हैं उन पर आगे की कार्रवाई होगी और इनकम टैक्स की रेड में ना तो 3 दिन किसी को बाहर निकलने दिया गया और ना किसी को अंदर जाने दिया गया। और घरेलू नौकर और मनोज गौर की करीबी और बच्चों को भी कहीं भी नहीं जाने दिया गया।