भाजपा गौतम बुध नगर के लोकप्रिय सांसद व पूर्व में भारत सरकार में मंत्री रहे सांसद डॉ महेश शर्मा का बेनर से फ़ोटो ग़ायब, जिले के कार्यकर्ताओं ने बोला बहुत निंदनीय
एक तीर्थयात्री नेता है जो नहीं चाहते कि हमारे सांसद का नाम न हो, यह उसी का जीता जागता उदाहरण है, इसके पीछे एक राजनेता का हाथ है जिसका काम तीर्थ यात्रा करना
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कल जिले मे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के स्वागत कार्यक्रम थे। मंच पर लगे बैनर से लोकप्रिय राष्ट्रीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गौतमबुद्धनगर डा.महेश शर्मा का फोटो गायब था। इस घटना से सांसद जी को चाहने वाले जिले के लाखों लोगों को बहुत पीड़ा हुई। कल से इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है। सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मानना है कि डा.महेश शर्मा का मंच के बैनर पर फोटो ना लगाना जिले मे कुछ नकारात्मक लोगों का किया धरा है ।
दादरी क्षेत्र भाजपा के लिए ना केवल विरोध करने वाला है लेकिन उसे दिखा दिया कि भाजपा के लिए अशुभ क्षेत्र हैं, सम्राट मिहिर भोज का टेकन हुआ और अभी सम्राट मिहिर भोज गुर्जर भूले भी नहीं थे कि गुर्जरों ने अपने सांसद का दोबारा अपमान कर दिया, पहले भी सम्राट मिहिर भोज के प्रतिमा के शिलान्यास पर सांसद जी का नाम नहीं था और इस बार भी फोटो नहीं है।
भाजपा हम सबका एक परिवार है यहाँ चाहे कोई भी जनप्रतिनिधि हो जैसे लोकसभा सांसद राज्यसभा सांसद विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेतागण इनका सम्मान हम सभी को करना चाहिए क्योंकि ये सभी सम्मानित पदों पर कार्यरत है पार्टी की रीढ है ।
वहां मौजूद जिला महामंत्री ने इतने भी गनीमत ने दिखाई के उसका विरोध का विरोध कर सकें, वह वहीं बैठे रहे लेकिन विरोध तक नहीं किया, जिला महामंत्री का रुतबा होता है लेकिन उन्होंने अपने रुतबे खत्म कर दिया, और यह बात सही है कि उन्होंने जिंदगी भर गुर्जरों की चिलम भरी।
सांसद डा महेश शर्मा ने 2008 मे राजनीति मे तब कदम रखा जब जिले मे बसपा का नीला झंडा लहरा रहा था। पूरा जिले पर बसपा का कब्जा था। लोकसभा सीट पांचों विधान सभाओं जिला पंचायत अध्यक्ष दोनो विधान परिषद सीट सहित सभी पदों पर हाथी पैर जमाकर खड़ा था। ऐसे विपरीत समय मे डा.महेश शर्मा जी ने भाजपा को पुनर्जीवित किया। बसपा, सपा, कांग्रेस नाम का विपक्ष जिले से समाप्त कर दिया।
लोकसभा, राज्य सभा,पांचों विधानसभा, दोनो विधान परिषद सीट जिला पंचायत अध्यक्ष सारे ब्लाक प्रमुख भाजपा के हैं। ये उपलब्धि हासिल करना कोई मजाक नही था। लेकिन डा.महेश शर्मा जी का शानदार नेतृत्व दूरदृष्टि मिलनसार व्यवहार सबकी मदद करने की क्षमता से ही ये दिन हम सभी लोगों को देखने को मिला है।
केंद्रीय मंत्री बन पूरे देश मे गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया। दर्शनों बडी बडी योजनाओं को लोकसभा क्षेत्र में लाये।
डा महेश शर्मा जी एकमात्र ऐसे राजनेता है जो अपने राजनैतिक शत्रुओं को भी गले लगा कर मित्र बना लेते हैं। मैं हमेशा एक बात जरूर कहता रहा हूँ चाहे सभी अपेक्षा पूरी हों या ना हों लेकिन डा.महेश शर्मा जी आदमी बहुत अच्छे है।
जेवर ऐयरपोर्ट को लाने वाले हमारे मार्गदर्शक डा.महेश शर्मा ही हैं जब उड्डयन मंत्री थे तब दिन-रात एक करके ऐयरपोर्ट का सपना साकार करने का दमदार काम हमारे सांसद जी ने ही किया।
नकारात्मक राजनीति करने वाले कभी सफल नही होते- कुछ लोग भाजपा परिवार की शक्ति को अपने निजी स्वार्थ के लिए कमज़ोर करना चाहते है लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नही होगी।
एमएलसी श्रीचंद_शर्मा जी व विधायक विधायक तेजपाल नागर जी से सभी कार्यकर्त्ताओं को सीख लेनी चाहिए की पार्टी व विचारधारा के प्रति हमेशा समर्पित भाव निष्ठावान बने रहने से मंजिल हासिल की जा सकती है।
जिले मे हम सभी ने देखा है कि जब जब नकारात्मक राजनिति जिसने भी की है उसे कुछ भी हासिल नही हुआ है। इस लिए सकारात्मक राजनिति करें अपने ऊच्च पदों पर विराजमान नेताओं का पूरा मान सम्मान करें।