आम मुद्दे

नोएडा पहुँचें नवनिर्वाचित एमएलसी एंव भाजपा प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी

नोएडा, रफ्तार टुडे । बस्ती-संतकबीरनगर से स्थानीय प्रघिकारिण क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य एंव भाजपा प्रदेश मंत्री एंव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो उत्तर प्रदेश सुभाष यदुवंशी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया!इस अवसर पर सुभाष यदुवंशी ने कहा योगी आदित्यनाथ के नेतृव वाली उत्तर प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है ।

प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा एंव बेहतर क़ानून व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिका यदुवंशी ने आगे कहा कि इस माह लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश विदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह निवेश के लिये आने वाले है जिसमे गौतम बुद्ध नगर में भी बड़ी संख्या में निवेश होगा।

इस अवसर पर सत्येंद्र नागर,सूरज सोमवंशी, भुपेश चौधरी, सुनील नागर, चमन अवाना,संतराम यादव,अन्नू पंडित, शेखर पंडित,कपिल प्रधान,रजत विकल,प्रवीण चौहान, नवीन त्यागी,कुंदन कुमार,अनुज नागर,बबलू यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button