बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख व बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं ने अखिलेश यादव का किया स्वागत यदि समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो आज समाजवादी पार्टी मे होते ये नेता
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बीजेपी में एक ब्लॉक प्रमुख ने ₹11 लाख रुपए दिये थे चुनाव में अखिलेश यादव को
नोएडा, रफ्तार टुडे।
बीजेपी के एक ब्लॉक प्रमुख व बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओ का सच आया सामने आज यदि समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो ये भाजपा नेता होते आज समाजवादी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बीजेपी के इस ब्लॉक प्रमुख ने ₹11 लाख रुपए दिये थे अखिलेश यादव को चुनाव मे।
जब इस बारे में भाजयूमो जिलाध्यक्ष राज नागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें तो केवल फोटो खींचवाना था और वही पवन त्यागी कहना है कि अखिलेश यादव ने खुद बुलाकर हमारे साथ फोटो खिंचवाया।
यह फोटो 2 दिन पहले अखिलेश यादव नोएडा आए थे। वह जाते वक्त यमुना एक्सप्रेस वे पर रुके इन्होंने मुलाकात के लिए पहले से टाइम ले रखा था, जब इनकी मुलाकात हुई तो यह है तीन नेता एक साथ थे।
बीजेपी पार्टी के नेताओं के खिलाफ वैसे तो कार्रवाई होगी नहीं । फिर भी पार्टी के बड़े नेता एक बार सोच ले, पार्टी विरोधी गतिविधियों में इन नेताओं का अब बचाव किस मुँह से करेंगे।
आज जब रफ्तार टूडे ने पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी का फोन मिलाया गया था तो उनका फोन स्विच ऑफ आया। एक बार फिर साबित हो गया कि जो लोग भाजपा मे सिर्फ सत्ता भोगने आये हैं उनका बीजेपी की विचारधारा से या पार्टी के अनुशासन से कोई मतलब नही है।
ऐसे लोगों के दोहरे चरित्र की वजह से पार्टी के निष्ठावान, वफादार कार्यकर्ताओं का हक मारा जाता है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व व गौतम बुध नगर के जनप्रतिनिधि इस घटना पर संज्ञान लेगें ऐसा लगता नही।
लेकिन इससे एक बात साबित होती है कि भाजपा भी अब धनपशुओं के सामने बेबस है।
इस घटना के बाद सपा बसपा व भाजपा मे क्या फर्क रह जाता है।
रफ्तार टूडे सच सामने लाता रहेगा।