आम मुद्दे
Trending

Shrikant Tyagi : श्रीकांत त्यागी प्रकरण में एक और बड़ी खबर, मांगेराम त्यागी गांव कुतुबपुर में त्यागी समाज ने बहिष्कार किया, मांगेराम वह अन्नू त्यागी मिल कर पागल बना रहे त्यागी समाज का, त्यागी समाज बोला शर्म आनी चाहिए मांगेराम व अन्नू त्यागी को ओछी राजनीति करने के लिए

@gauravsharma030
नोएडा, रफ्तार टुडे। बैठक में समाज ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पति विनय त्यागी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की व बैठक में मौजूद सभी ने हाथ उठाकर पूर्व प्रमुख के खिलाफ ऐसा मामला रचने के लिए श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी व समाज को गुमराह करते हुए धरने पर बैठे कुतुबपुर निवासी मांगेराम त्यागी के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा की।

पूर्व ब्लाक प्रमुख निशा त्यागी ने भावुक होते हुए कहा कि आज समाज अन्नू त्यागी के साथ है तो मेरे पति और वह मेरे परिवार ने समाज का क्या अहित किया है अपने समाज से अलग जाकर कभी कोई कार्य नहीं किया समाज हमारा सहयोग करे।

मांगेराम वे अन्नू त्यागी मिल कर पागल बना रहे हैं त्यागी समाज का यह बात त्यागी समाज ने कही। जिन पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की बात अनु त्यागी बोल रही है और समाज की हमदर्दी बटोर रही है उनके खिलाफ तो आज तक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई।

अनु त्यागी और मांगेराम ने जिस गांव खाइखेड़ी त्यागी महापंचायत में सबसे पहले सैकड़ों लोगों की पंचायत कर गांव वाले लोग इकट्ठे किए थे उन्हीं के बेटे विनय त्यागी प्रमुख के खिलाफ कोर्ट में झूठी शिकायत देकर पुलिस उनके पीछे लगा दी। अन्नू त्यागी के साथ इस षड्यंत्र में मांगेराम कुतुबपुर भी शामिल है।

त्यागी समाज ने पंचायत कर कहा को मांगेराम वह अन्नू त्यागी को शर्म आनी चाहिए, ऐसी ओछी राजनीति करने के लिए, जिस विनय त्यागी के गांव से सबसे पहले ट्रैक्टर भरकर लोग महापंचायत में पहुंचे उसी गांव के बेटे के एनकाउंटर की प्लानिंग में लगे हुए थे मांगेराम व अन्नू त्यागी।

अगर अन्नूत्यागी का असलियत में पुलिस उत्पीड़न हुआ है तो वह सबसे पहले दोषी पुलिसवालों खिलाफ कोर्ट में शिकायत दी थी ना कि विनय त्यागी प्रमुख खिलाफ।

अन्नू त्यागी को अच्छी तरह पता है कि पुलिस ने पूरी तरह कानून के दायरे में रहते हुए उससे पूछताछ की इसलिए वह अगर कोर्ट में पुलिस के खिलाफ झूठी शिकायत दे दी तो वह कोर्ट में ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती और इसका भंडाफोड़ हो जाता यही कारण है कि अनु त्यागी कभी भी पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत कोर्ट में नहीं दर्ज करा पाई।

बैठक में त्यागी समाज के बरला, कुतुबपुर, फलौदा, खाई खेड़ी, घु घुमावटी, छपार, रायपुर, खड्डा आदि लोगों की सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button