आम मुद्दे

BIG NEWS जल्द बसने जा रहा है न्यू नोएडा, 87 गांव की जमीन बनेगी एनसीआर का न्यू शहर

नोएडा, रफ्तार टुडे।दादी और बुलंदशहर की गांव की जमीन पर नए नोएडा को बसाने के लिए चार-पांच महीने में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के लिए रविवार को बोर्ड बैठक में 1000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी।

दादरी और बुलंदशहर के 87 गांव की जमीन पर दादरी नोएडा (डीएनजीआईआर) आ जाना है। यह करीब 20000 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जाएगा, जिसमें की 41% में औद्योगिक, 11.5 में आवासीय, 17% हरियाली 15% में सड़क 9% में संस्थागत और 4.5% में व्यवसायिक हिस्सा विकसित किया जाएगा।

यह भी संभावना है कि करीब 5000 हेक्टेयर जमीन सीधे किसानों से खरीदेगा। इस निवेश क्षेत्र को बचाने की जिम्मेदारी शासन व नोएडा प्राधिकरण ने की है। प्राधिकरण इसके लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली का चयन किया गया है। राजगढ़ की CO2 महेश्वरी ने बताया कि 3 महीने बाद होने वाली अगली बोर्ड में बैठक में मास्टर मास्टर प्लान के प्रस्ताव को पास कर मंजूरी दे दी जाएगी इसके बाद फाइनेंसियल मॉडल तय किया जाएगा न्यू नोएडा बस आने के लिए प्राधिकरण ने शासन से पैसा मांगा है।

अभी प्राधिकरण कुछ जमीन सीधे किसानों से कह देगा अधिकारी ने बताया कि ताजगंज द्वारा सीधे किसानों से जमीन खरीदने और जाने और विकास कथा द्वारा सीधे किसानों से जमीन खरीदे जाने सहित 1, 2 और बॉर्डर पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button