ग्रेटर नोएडाटॉप न्यूजताजातरीन

Greater Noida Authority: वृक्षारोपण ड्राइव “एक पेड़ मां के नाम” – 20 जुलाई, 2024

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) द्वारा आयोजित और ग्रेटर नोएडा फ्लोरिकल्चर सोसाइटी (GNFCS) एवं @GreenGreno द्वारा समर्थित वृक्षारोपण ड्राइव “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन 20 जुलाई 2024 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर इकोटेक 12 पार्क में हुआ।

इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार मेशराम (IAS), मुख्य सचिव, पर्यटन एवं संकलन, धर्मार्थ कार्य, श्री मनीष वर्मा (IAS), डीएम नोएडा, श्रीमती श्रीलक्ष्मी वी. एस. (IAS), GNIDA की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संदीप शर्मा (सांसद प्रतिनिधि ग्रेनो वेस्ट डॉ. महेश शर्मा) और अन्य सम्मानित अधिकारी मौजूद थे। दर्जनों स्वयंसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

20240720 154409
वृक्षारोपण ड्राइव “एक पेड़ मां के नाम” – 20 जुलाई, 2024

इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि माताओं के सम्मान में एक सुंदर पहल भी थी। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पेड़ लगाए गए, जिनमें हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अभियान को सफल बनाने में ग्रेटर नोएडा फ्लोरिकल्चर सोसाइटी (GNFCS) और @GreenGreno का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन संगठनों ने पर्यावरणीय जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई।

20240720 154419
वृक्षारोपण ड्राइव “एक पेड़ मां के नाम” – 20 जुलाई, 2024

हैशटैग्स:TreePlantation #OneTreeForMom #GreaterNoida #GNIDA #GreenGreno #GNFCS #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ़्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button