Greater Noida News: फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने किया चमत्कार, 14 साल के किशोर की जटिल स्कोलियोसिस सर्जरी
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के सीईओ, डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन की सफलता अस्पताल के आधुनिक आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और अनुभवी एनेस्थेटिस्ट (दर्द निवारक) टीम की वजह से ही मुमकिन हो सकी।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के डॉक्टरों ने मणिपुर निवासी 14 साल के एक किशोर की रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके उसे नया जीवन दिया है। यह किशोर गंभीर स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना) से पीड़ित था। पांच घंटे के इस जटिल ऑपरेशन में उसकी रीढ़ की एक अर्धविकसित हड्डी (हेमीवर्टेब्रा) को निकाला गया और नसों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
ऑपरेशन की जटिलता और सफलता
रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन अत्यंत नाज़ुक होता है, जिसमें स्कोलियोसिस को ठीक करते समय इस बात की सावधानी बरतनी पड़ती है कि आसपास की नसों को कोई नुकसान न पहुंचे, अन्यथा मरीज को लकवा का खतरा हो सकता है। देश के कई हॉस्पिटल्स ने इस जटिल ऑपरेशन को करने से मना कर दिया था। लेकिन, फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डॉ. हिमांशु त्यागी के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में डॉ. राजेश मिश्रा और डॉ. मोहित शर्मा ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
टीम की उपलब्धि
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पाइन के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु त्यागी ने कहा, “यह ऑपरेशन विशेष रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि रीढ़ में से अधूरी बनी हुई हड्डी को निकालते समय आसपास की नसों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी और चुनौतीपूर्ण था। इस जटिल ऑपरेशन की सफलता फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में हमारी टीम की एडवांस्ड मेडिकल स्किल्स और समर्पण का प्रमाण है।”
परिवार की प्रतिक्रिया
मरीज के परिवार ने इस जटिल मामले का इलाज करने और उनके बेटे को एक नया जीवन प्रदान करने वाली फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन के कुछ ही दिनों बाद यह किशोर बिना किसी परेशानी के चल-फिर रहा है, सीढ़ियां चढ़ रहा है और उसमें किसी भी तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्या के लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं।
फोर्टिस हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के सीईओ, डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन की सफलता अस्पताल के आधुनिक आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और अनुभवी एनेस्थेटिस्ट (दर्द निवारक) टीम की वजह से ही मुमकिन हो सकी। यह सफल ऑपरेशन रीढ़ की हड्डी के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति है और फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
#FortisHospital #GreaterNoida #ScoliosisSurgery #AdvancedMedicalCare #RaftarToday
#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।