ग्रेटर नोएडालाइफस्टाइल
Trending

Paramount golf Foreste News: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं ने निकाली जोशभरी कार रैली, भेजा आजादी का संदेश

इस मौके पर नेहा यादव (भक्ति भवन), नेहा यादव (मकुंस स्कूल), तान्या अनेजा, किरन बैनीवाल, पूजा डागर, दीपशिखा त्यागी, रामा शर्मा, अर्पणा राय, जीविधा सिंह, सिमरन, सीम्रनप्रीत बेंस और अन्य कई महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर इस आजादी का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार एक अनूठे अंदाज में मनाया गया। नेहा यादव (भक्ति भवन) के नेतृत्व में महिलाओं ने मिलकर इस खास दिन को अलग तरीके से मनाने का फैसला किया। उन्होंने सोचा कि क्यों न आजादी का दिन हम सब महिलाएं खुद आजाद होकर मनाएं, और इसी विचार से एक शानदार कार रैली का आयोजन किया गया।

रफ़्तार टुडे की youtube चैनल

इस रैली में महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार रैली नोएडा एक्सप्रेसवे तक निकाली गई, जिसमें दर्जनों महिलाओं ने अपनी-अपनी गाड़ियों पर तिरंगा लहराते हुए भाग लिया। रास्ते में उन्होंने अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया और संदेश दिया कि “निकलो घर से, देखो सपना, उड़ो हवा में, थोड़ा सा दिन जी लो अपने हिस्से का।”

रफ़्तार टुडे की ट्वीटर अकाउंट

महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश:

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं ने निकाली जोशभरी कार रैली

नेहा यादव ने कहा, “मेरा देश बदल रहा है, कितना कुछ नया सीखा रहा है। निकल कर देखो घर से, हमारा देश औरतों के वक्त के साथ बदल रहा है।” यह रैली न केवल आजादी का जश्न थी, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सपनों को पंख देने का संदेश भी थी।

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं ने निकाली जोशभरी कार रैली

इस मौके पर नेहा यादव (भक्ति भवन), नेहा यादव (मकुंस स्कूल), तान्या अनेजा, किरन बैनीवाल, पूजा डागर, दीपशिखा त्यागी, रामा शर्मा, अर्पणा राय, जीविधा सिंह, सिमरन, सीम्रनप्रीत बेंस और अन्य कई महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर इस आजादी का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

#IndependenceDay2024 #WomenEmpowerment #CarRally #FreedomCelebration #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button