Greater Noida News : पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी, में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, शिव मंदिर में गूंजे भक्ति के सुर
आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरे मंदिर परिसर में "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…" के गीत गूंज उठे। इस आयोजन ने सोसाइटी में जन्माष्टमी के इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।
Greater Noida, रफ़्तार टुडे। श्री शिव मंदिर में इस वर्ष की कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में देखने लायक थी। मंदिर को फूल-मालाओं और चमचमाती झालरों से इस तरह सजाया गया था कि कन्हैया के जन्मोत्सव में चार चांद लग गए। जैसे ही शाम ढली, राधा-कृष्ण पर आधारित गीतों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
सोसाइटी के लोगों ने बच्चों की कला को सराहा और उनकी हौसलाअफजाई की। बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक नजारा पेश किया, जिसमें उनके माता-पिता का उत्साह भी चरम पर था। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक बच्चों का कार्यक्रम चला, जिसके बाद जाने-माने गायकों ने भक्ति सुरों से वातावरण को संगीतमय बना दिया।
आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरे मंदिर परिसर में “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…” के गीत गूंज उठे। इस आयोजन ने सोसाइटी में जन्माष्टमी के इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।
#Noida #KrishnaJanmashtami #RaftarToday #ShivMandir #ShivMandirTrust # ParamountGolfForest #GreaterNoida
कृष्णा जन्माष्टमी पर्व के मौके पर सुंदर सिंह जी, अशोक चौधरी अध्यक्ष शिव मंदिर ट्रस्ट, एडवोकेट गौरव शर्मा जनरल सेक्रेटरी, गौरव सिंह अध्यक्ष शिवमंदिर समिति, सोमेश त्रिपाठी, रमाकांत पाठक जी, कुशल पाल सिंह, सुरवीर सिंह, अलंकार शर्मा, अरुण गोयल, अतुल सक्सेना, अतेंद्र चौहान, आसू राणा, आसू चौहान, मनीष चौधरी, सत्या प्रकाश जी, उत्सव राय, अशोक बालियां, स्वाति तालियां, राजश्री विष्ट, भूमिका तिवारी, नेहा यादव (मैंकूंस Play स्कूल), प्रियंका गेरा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, CA आशीष मिश्रा, पाण्डेय जी, अतुल शुक्ला, सुभाष चंद्र पाल, प्रभु दयाल सोनी, रजनीश यादव, अतुल शुक्ला, संजीव ठाकुर, प्रदीप पाण्डेय, सचिन दुग्गल, मिनी उन्नीनाथन, पंकज यादव, राम ललित चौधरी, मानिक सक्सेना, प्रशांत सिंह, राकेश गोयल, मुकेश पाण्डेय, आदि मौजूद थे।