BJP Organisation News : गौतमबुद्धनगर को मिला ऊर्जावान युवा जिलाध्यक्ष, दुजाना में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के सम्मान में हुआ भव्य समारोह, सांसद डॉ. महेश शर्मा और सतेन्द्र शिसोदिया, MLC श्री श्रीचंद शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी रहे मौजूद

रफ़्तार टुडे | 6 अप्रैल 2025 | गौतमबुद्धनगर
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के रूप में अभिषेक शर्मा की नियुक्ति के बाद जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में दूजाना गांव में नागर क्लब एवं ग्रामवासियों द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाबा फार्महाउस क्लब परिसर में सम्पन्न हुआ, जहां जिले भर से आए कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा,
“भाजपा ने आज जिले को एक ऊर्जावान, ईमानदार और परिश्रमी युवा नेतृत्व दिया है। अभिषेक शर्मा जी का पारिवारिक पृष्ठभूमि संघ विचारधारा से जुड़ा है—उनके दादा जी और पिता जी स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर पार्टी को जिले में और मजबूती प्रदान करेंगे।”
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया ने कहा – ‘जनपद को मिला ऊर्जावान नेतृत्व’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र शिसोदिया ने कहा कि,
“गौतमबुद्धनगर को ऐसा जिलाध्यक्ष मिला है जो युवा ऊर्जा और संगठनात्मक समझ का उत्कृष्ट संगम हैं। अब संगठन के कार्य हर घर तक और हर वर्ग तक पहुंचाए जाएंगे। संगठन की ताकत युवाओं में निहित है और अभिषेक शर्मा उसी ऊर्जा के प्रतीक हैं।”
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर बोले – ‘अब युवाओं की आवाज़ और बुलंद होगी’
कार्यक्रम में उपस्थित दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने अपने भाषण में कहा,
“अभिषेक शर्मा के जिलाध्यक्ष बनने से युवाओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है। अब जिले के युवा बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ेंगे और पार्टी को और सशक्त बनाएंगे। ये नेतृत्व पार्टी के साथ-साथ जनसेवा में भी सक्रिय रहेगा।”
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जताया आभार, बोले – ‘पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा जिम्मेदारी’
अपने सम्मान से भावविभोर नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने मंच से सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“भाजपा नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। संगठन और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं जनपद के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर कार्य करूंगा और पार्टी को मजबूत करने के साथ जनता के कामों में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाऊंगा।”

वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया समारोह का महत्व
इस विशेष अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ने भी अपने संबोधन में अभिषेक शर्मा को बधाई दी और पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि यह नियुक्ति जनपद के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और संगठन को नई गति देगी।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बनी समारोह की जान
कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
विधायक मास्टर तेजपाल नागर, पवन नागर, हरेन्द्र नागर, अनिल प्रधान, महेंद्र नागर, अमन कौशिक, दीपक नागर, कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, नीतीश भाटी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्यजन।
भविष्य के लिए नई दिशा, संगठन को नई ऊर्जा
दूजाना गांव में आयोजित यह समारोह न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि यह भाजपा के भविष्य और युवा नेतृत्व की नई दिशा को भी दर्शा रहा था। अभिषेक शर्मा जैसे ऊर्जावान नेता की नियुक्ति से यह साफ है कि भाजपा युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल और संगठन की जड़ों को और गहराई देने की प्रेरणा इसी मंच से देखने को मिली।
#RaftarToday #GautamBuddhNagar #BJPNews #AbhishekSharma #DistrictPresident #BJPGautamBuddhNagar #YouthLeadership #TejpalNagar #MaheshSharma #SatendraShishodia #DujanaNews #BJPUttarPradesh #BJP2025 #PoliticalUpdate #WelcomeCeremony #UttarPradeshPolitics #BJPYuvaMorcha #NagarClubDujana #RashtriyaSwayamsevakSangh #युवा_नेतृत्व #भारतीय_जनता_पार्टी #भाजपा_गौतमबुद्धनगर
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp चैनल
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)