Mahanandan Hospital News : गरीबों की उम्मीद और मसीहा बना 'महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल', हृदय व किडनी रोगों के अत्याधुनिक इलाज के साथ मुफ्त उपचार का वादा, ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य सेवा का नया युग शुरू
कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभागों का हुआ शुभारंभ, अब दिल और किडनी का मिलेगा मुफ्त इलाज!"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए राहत और उम्मीद की नई किरण लेकर आया है ‘महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल’। इस प्रतिष्ठित संस्थान ने रविवार को अपने दो अत्यंत महत्वपूर्ण विभागों—डेडिकेटेड कार्डियोलॉजी विभाग (IHLD के सहयोग से) और नेफ्रोलॉजी विभाग (RenaCare के सहयोग से)—का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आर.सी. मिश्रा ने एलान किया कि यह अस्पताल केवल पैसे वालों का नहीं, बल्कि गरीब और जरूरतमंदों का भी है। जो मरीज आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए अस्पताल द्वारा महानंदन सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से फ्री इलाज की व्यवस्था की गई है।
गरीबों को समर्पित – “मिशन हेल्थ फॉर ऑल” की शुरुआत
महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आर.सी. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा,
“हमारा सपना है कि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में न मरें। पैसे की कमी किसी के जीवन में बाधा न बने। हम महानंदन सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को फ्री इलाज देंगे।”

एक ही छत के नीचे, विश्वस्तरीय इलाज
डॉ. मिश्रा ने कहा, “हमारा सपना है कि हर मरीज को सर्वोत्तम इलाज यहीं, ग्रेटर नोएडा में मिले, उसे दिल्ली या अन्य शहरों की ओर रुख न करना पड़े। यही सोचकर हमने हृदय और किडनी के रोगों के लिए यह अत्याधुनिक और विशेषज्ञ विभाग शुरू किए हैं।”
अस्पताल में अब एंजियोग्राफी, बाईपास सर्जरी, हार्ट डिवाइस इम्प्लांटेशन, और यहां तक कि भविष्य में हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे जटिल मामलों के लिए भी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
IHLD के साथ कार्डियोलॉजी विभाग: अब दिल के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
डॉ. राहुल चंदोला, वरिष्ठ कार्डिओ थोरेसिक सर्जन और IHLD के चेयरमैन ने बताया कि उनकी टीम कार्डियक क्षेत्र में हर प्रकार की जटिलताओं से निपटने में सक्षम है।
“एंजियोग्राफी, बाईपास सर्जरी, डिवाइस इम्प्लांटेशन से लेकर हार्ट ट्रांसप्लांट की योजना तक हम हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं।”

डायलिसिस में नई तकनीक, 24×7 सेवा
डॉ. भरत, वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ और RenaCare के निदेशक ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा में पहली बार इस अस्पताल में HDF डायलिसिस यूनिट्स की सुविधा दी गई है, जो अब तक केवल बड़े महानगरों तक सीमित थी। यह यूनिट्स 24×7 नेफ्रोलॉजिस्ट बैकअप के साथ कार्य करेंगी, जिससे मरीजों को इमरजेंसी में कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम भी शुरू करने की तैयारी चल रही है।
IHLD के साथ मिलकर कार्डियक केयर की क्रांति
IHLD के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कार्डिओ थोरेसिक सर्जन डॉ. राहुल चंदोला ने बताया कि उनकी टीम हृदय संबंधी सभी जटिल रोगों के इलाज में सक्षम है। “हम यहाँ एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, ICD, CRT-D जैसे डिवाइस इम्प्लांटेशन और हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट में विशेषज्ञता रखते हैं। महानंदन हॉस्पिटल में इस सहयोग से हम विश्वस्तरीय कार्डियक केयर लाएंगे।”
गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज, ट्रस्ट निभाएगा जिम्मेदारी
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि “किसी भी मरीज को इलाज न मिलने की वजह उसका आर्थिक अभाव नहीं होगा। महानंदन सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के लिए पूर्णतः निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार है, व्यापार नहीं।”
उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा, जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर मरीज संपर्क कर फ्री इलाज की प्रक्रिया जान सकेंगे।

समारोह का भव्य आयोजन, मीडिया और स्टाफ की मौजूदगी में उद्घाटन
कार्डियोलॉजी विभाग का उद्घाटन अस्पताल की चौथी मंजिल पर डॉ. आर.सी. मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी कंसल्टेंट्स, डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉ. अभिषेक देशवाल, वरिष्ठ क्रिटिकल केयर कंसलटेंट एवं कार्यकारी निदेशक ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लोगों को न केवल किफायती इलाज मिले, बल्कि वे अपने शहर में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।”
टेक्नोलॉजी और मानवता का मिलन
महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीक और सेवा भावना का जो संगम दिखाया है, वह न केवल ग्रेटर नोएडा, बल्कि पूरे वेस्ट यूपी के लिए एक मिसाल बनेगा। अस्पताल की सोच स्पष्ट है—सेवा सर्वोपरि।
गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए यह हॉस्पिटल एक वरदान बनकर उभरा है। आने वाले समय में जब यहां हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होंगे, तब यह संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा।
हॉस्पिटल का विज़न – ‘हर दिल, हर जीवन की सेवा’
महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल बीमारियों का इलाज करना नहीं है, बल्कि स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। यही वजह है कि वह गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ-साथ समर्पित चिकित्सा सेवा का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
इस मौके पर हरीश असवाल CEO पब्लिक रिलेशन, मार्केटिंग के सुमित पंवार और दर्जनों लोग मौजूद थे।
#RaftarToday #GreaterNoida #FreeTreatment #SuperSpecialityHospital #HeartCare #KidneyCare #CharitableHospital #HealthForAll #MahanandanHospital #IHLD #RenaCare #MedicalNews #NoidaNews #HealthInfrastructure #Nephrology #Cardiology #MedicalLaunch #DoctorNews #RCMishra #HealthRevolution #UPNews #YogiSarkar #AyushmanBharat #HealthcareForPoor #HeartTransplant #KidneyTransplant #GrNoidaDevelopment #MedicalSupport #DoctorInitiative #PublicWelfare
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)