गौतमबुद्ध नगरताजातरीन

BJP News : “सेना पर सवाल पूछने वाले देशद्रोही, ब्रह्मोस में बांधकर पाकिस्तान भेजो”, कांग्रेस विधायक के बयान पर भाजपा नेता अनिल पंडित का तीखा प्रहार

कर्नाटक के विधायक कोथुर मंजुनाथ के बयान से मचा बवाल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने पर भाजपा नेताओं का फूटा ग़ुस्सा


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जहां पूरा देश भारतीय सेना की वीरता पर गर्व कर रहा है, वहीं कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के बयान ने सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है। विधायक ने ऑपरेशन को “शो-ऑफ” बताते हुए सेना से इसके सबूत मांग लिए। इस बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पंडित ने तीखा पलटवार किया है और “देशद्रोही बयान” करार देते हुए कहा कि “ऐसे नेताओं को ब्रह्मोस मिसाइल में बांधकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए।”


‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में तबाही, देश में जश्न

ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहलगांव में इस्लामिक आतंकियों द्वारा टूरिस्टों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इसमें सेना ने 9 आतंकी अड्डों और 9 पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया।
सूत्रों के मुताबिक़, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, साथ ही पाकिस्तान के रावलपिंडी हेडक्वार्टर सहित कई रणनीतिक ठिकानों को तबाह किया गया।


कांग्रेस विधायक ने कहा ‘ऑपरेशन सिर्फ शो-ऑफ था’, भाजपा बोली – शर्मनाक और देशविरोधी

इस माहौल में जब देश भारतीय सेना को सलाम कर रहा है, कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने बयान दिया कि

“इस ऑपरेशन से कुछ हासिल नहीं हुआ। केवल चार उड़ानें ऊपर भेजीं और वापस लौट आए। क्या पक्के तौर पर पुष्टि है कि 100 आतंकी मारे गए? क्या वे वही थे जिन्होंने हमला किया था?”

उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।


अनिल पंडित ने कहा – “ब्रह्मोस में बांध दो और पाकिस्तान फेंक दो”

इस बयान से भाजपा नेता अनिल पंडित बेहद नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा:

“भारतीय सेना पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत रही है। जब पूरी दुनिया भारत की कार्रवाई को स्वीकार कर रही है, पाकिस्तान तक चुप है, तब कांग्रेस नेता सबूत मांग रहे हैं। यह सीधा-सीधा देशद्रोह है।”

अपने तीखे और बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले पंडित ने आगे कहा:

“ऐसे नेताओं को ब्रह्मोस मिसाइल में बांधकर पाकिस्तान फेंक देना चाहिए। वहाँ जाकर सबूत भी देख लेंगे और देश को इन गद्दारों से छुटकारा भी मिलेगा।”


“सेना पर सवाल करना सैनिकों के शौर्य का अपमान है”

अनिल पंडित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार सेना के मनोबल को गिराने वाले बयान देती रही है। उन्होंने कहा:

“जिस समय पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद को जवाब दे रहा है, उस वक्त कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान आतंकियों का मनोबल बढ़ाते हैं। सेना के पास सबूत हैं, दुनिया मान रही है, तो इन्हें कौन से सबूत चाहिए?”


राजनीतिक माहौल गरमाया, सोशल मीडिया पर विरोध की लहर

कोथुर मंजुनाथ के बयान के बाद देशभर में विरोध की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें #देशद्रोही_विधायक और #सेना_का_अपमान जैसे हैशटैग के साथ ट्रोल किया जा रहा है।
लोगों ने कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा है कि वह सेना विरोधी मानसिकता को बढ़ावा क्यों दे रही है।


क्या यह कांग्रेस की पुरानी आदत है?

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने सेना के ऑपरेशन पर सवाल उठाए हों।

  • उरी सर्जिकल स्ट्राइक (2016) के वक्त भी कांग्रेस ने सबूत मांगे थे।
  • बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019) के बाद भी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के दावों पर संदेह जताया था।

अब ऑपरेशन सिंदूर पर भी कांग्रेस का यही रवैया देख देशवासी सवाल कर रहे हैं:
क्या कांग्रेस को सेना पर भरोसा नहीं है? या यह राजनीति का नया हथियार है?


देश को चाहिए एकजुटता, न कि सेना पर संदेह

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह दिखाया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की ज़रूरत है।
भाजपा नेता अनिल पंडित के बयान भले ही आक्रामक हों, लेकिन उनके पीछे की भावना यही है कि सेना के सम्मान से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।


‘रफ़्तार टुडे’ की राय:

भारतीय सेना देश की आन-बान-शान है। ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई न सिर्फ शौर्य का प्रतीक हैं बल्कि भारत की विदेश नीति और रक्षा नीति के नए युग की शुरुआत हैं। ऐसे समय पर राजनीतिक दलों को बयानबाज़ी से बचना चाहिए और एकजुटता दिखानी चाहिए।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#हैशटैग्स

#OperationSindoor #IndianArmy #CongressControversy #BrahmosStatement #AnilPandit #KothurManjunath #ArmyRespect #Deshdroh #NoidaNews #RashtraPrem #TerrorFreeIndia #PakistanSurgicalStrike #BJPCongressClash #IndianPolitics #RaftarToday #देशद्रोह #सेना_का_सम्मान


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button