ताजातरीनप्रदेश

Girl Murdered – शादी के बहाने युवती की हत्या

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके से 20 वर्षीय युवती को फरीदाबाद ले जाकर हत्या कर दी गई। शव 12 दिसंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड के जंगल से बरामद हुआ। जांच के बाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ गया। पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को फरीदाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-48 निवासी आसिफ (29) के रूप में हुई। वह मूलरूप से बरेली के मीरगंज के गांव हल्दीखुर्द का रहने वाला है। पहले से दो बार शादीशुदा आसिफ ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर सूरजकुंड ले गया, वहां जंगल ले जाकर पहले चाकू से हमला किया। इसके बाद चुन्नी से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू, खून से सनी जैकेट और फरीदाबाद के होटल की डीवीआर बरामद कर ली है। इस बात का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या से पहले दुष्कर्म तो नहीं किया था।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि 10 दिसंबर की रात को देशबंधु गुप्ता रोड थाने में एक महिला ने बेटी समीरा (बदला हुआ नाम) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि समीरा पार्क रोड, अजमल खां पार्क के पास एक मकान में घरेलू सहायिका थी। घटना वाले दिन वह काम पर गई थी, लेकिन लौटी नहीं।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस को पता चला कि समीरा काम करके शाम 7 बजे निकल गई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान 12 दिसंबर को सूरजकुंड के जंगल में समीरा का शव बरामद हुआ। गले पर कट के निशान के साथ गले पर चुन्नी लिपटी थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसकी जानकारी समीरा के परिजनों को दी गई। परिजनों ने शव की पहचान समीरा के रूप में कर ली। देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने अपहरण के अलावा हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया।
ऐसे लगा आरोपी का सुराग
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जहां समीरा काम करती थी, 9 दिसंबर को उस घर के पास की एक बेकरी पर किसी युवक के साथ थी। युवक ने मास्क लगाया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पता चला कि जिस बिल्डिंग में समीरा काम करती थी, वहां कई युवक काम करते हैं। इसके अलावा वहां पेंटिंग का भी काम चल रहा था। पुलिस ने बिल्डिंग में काम करने वाले युवकों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पता चल गया कि पेंटिंग का काम करने वाला आसिफ वही युवक है जो एक दिन पहले समीरा के साथ था। जांच करने पर आसिफ के मोबाइल की सीडीआर भी वहां की मिली, जहां समीरा का शव मिला था। पुलिस ने सोमवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने समीरा की हत्या की बात कबूल कर ली।
छिपाई थी शादी की बात, बनाना चाहता था संबंध
कुछ दिनों से आसिफ करोल बाग के एक मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। यहां उसकी दोस्ती समीरा से हुई। काम के बाद दोनों ने बाहर मिलना शुरू कर दिया। आरोपी ने समीरा को नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। वह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन समीरा शादी करने की बात करती थी। 10 दिसंबर को आरोपी ने समीरा को शादी करने की बात कर मिलने के लिए कहा। दोनों ईस्ट पार्क रोड पर मिले।
पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर भड़का
आसिफ 10 दिसंबर की रात समीरा को बाइक से फरीदाबाद के एक होटल में ले गया। वहां उसने अपनी शादी की बात समीरा को बताई। इस पर समीरा आसिफ पर खूब भड़की। आसिफ ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने की बात की। रातभर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। अगले दिन भी ऐसा ही हुआ। आसिफ शादी का इंतजाम करने की बात कर होटल से चला गया। दिन में वह एक चाकू के साथ पहुंचा। समीरा शादी न करने की बात कर उसकी पुलिस से शिकायत करने की बात करने लगी। इस बात पर आसिफ भड़क गया और बहलाकर समीरा को सूरजकुंड के जंगल में ले गया। वहां उसने पहले चाकू से गले पर वारकर हत्या का प्रयास किया, लेकिन चाकू टूट गया। इसके बाद समीरा की चुन्नी से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके से 20 वर्षीय युवती को फरीदाबाद ले जाकर हत्या कर दी गई। शव 12 दिसंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड के जंगल से बरामद हुआ। जांच के बाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ गया। पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को फरीदाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-48 निवासी आसिफ (29) के रूप में हुई। वह मूलरूप से बरेली के मीरगंज के गांव हल्दीखुर्द का रहने वाला है। पहले से दो बार शादीशुदा आसिफ ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर सूरजकुंड ले गया, वहां जंगल ले जाकर पहले चाकू से हमला किया। इसके बाद चुन्नी से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू, खून से सनी जैकेट और फरीदाबाद के होटल की डीवीआर बरामद कर ली है। इस बात का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या से पहले दुष्कर्म तो नहीं किया था।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि 10 दिसंबर की रात को देशबंधु गुप्ता रोड थाने में एक महिला ने बेटी समीरा (बदला हुआ नाम) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि समीरा पार्क रोड, अजमल खां पार्क के पास एक मकान में घरेलू सहायिका थी। घटना वाले दिन वह काम पर गई थी, लेकिन लौटी नहीं।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस को पता चला कि समीरा काम करके शाम 7 बजे निकल गई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान 12 दिसंबर को सूरजकुंड के जंगल में समीरा का शव बरामद हुआ। गले पर कट के निशान के साथ गले पर चुन्नी लिपटी थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसकी जानकारी समीरा के परिजनों को दी गई। परिजनों ने शव की पहचान समीरा के रूप में कर ली। देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने अपहरण के अलावा हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया।

ऐसे लगा आरोपी का सुराग

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जहां समीरा काम करती थी, 9 दिसंबर को उस घर के पास की एक बेकरी पर किसी युवक के साथ थी। युवक ने मास्क लगाया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पता चला कि जिस बिल्डिंग में समीरा काम करती थी, वहां कई युवक काम करते हैं। इसके अलावा वहां पेंटिंग का भी काम चल रहा था। पुलिस ने बिल्डिंग में काम करने वाले युवकों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पता चल गया कि पेंटिंग का काम करने वाला आसिफ वही युवक है जो एक दिन पहले समीरा के साथ था। जांच करने पर आसिफ के मोबाइल की सीडीआर भी वहां की मिली, जहां समीरा का शव मिला था। पुलिस ने सोमवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने समीरा की हत्या की बात कबूल कर ली।

छिपाई थी शादी की बात, बनाना चाहता था संबंध

कुछ दिनों से आसिफ करोल बाग के एक मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। यहां उसकी दोस्ती समीरा से हुई। काम के बाद दोनों ने बाहर मिलना शुरू कर दिया। आरोपी ने समीरा को नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। वह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन समीरा शादी करने की बात करती थी। 10 दिसंबर को आरोपी ने समीरा को शादी करने की बात कर मिलने के लिए कहा। दोनों ईस्ट पार्क रोड पर मिले।

पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर भड़का

आसिफ 10 दिसंबर की रात समीरा को बाइक से फरीदाबाद के एक होटल में ले गया। वहां उसने अपनी शादी की बात समीरा को बताई। इस पर समीरा आसिफ पर खूब भड़की। आसिफ ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने की बात की। रातभर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। अगले दिन भी ऐसा ही हुआ। आसिफ शादी का इंतजाम करने की बात कर होटल से चला गया। दिन में वह एक चाकू के साथ पहुंचा। समीरा शादी न करने की बात कर उसकी पुलिस से शिकायत करने की बात करने लगी। इस बात पर आसिफ भड़क गया और बहलाकर समीरा को सूरजकुंड के जंगल में ले गया। वहां उसने पहले चाकू से गले पर वारकर हत्या का प्रयास किया, लेकिन चाकू टूट गया। इसके बाद समीरा की चुन्नी से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

Source link

Related Articles

Back to top button