प्रणीत भाटी होगें दादरी से भाजपा प्रत्याशी? संघ व संगठन में अच्छी पकड़
मेरठ में संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें दादरी विधानसभा पर चर्चा हुई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष अधिकारी गणों ने प्रणीत भाटी के नाम पर सहमति व्यक्त की
उनके भाई स्वः प्रवीण भाटी जो दादरी के पहले भाजपा प्रत्याशी रहे थे उनके बलिदान वह उनके पिता बाबू तेजपाल भाटी के दिन रात के परिश्रम व खून पसीने से पार्टी को सींचा था,भाजपा को खडा करने वाले इस परिवार के नाम पर संघ के सभी सिर्ष अधिकारी एकमत थे।
रफ्तार टुडे। गौतम बुद्धनगर भाजपा के प्रथम जिला अध्यक्ष रहे प्रणीत भाटी हो सकते है दादरी से भाजपा प्रत्याशी यह रफ्तार टुडे की विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है । अभी जन विश्वास यात्रा में भारी जनसमूह के द्वारा ग्रैटर नोएडा मे स्वागत अभिनंदन बाद मेरठ में संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें दादरी विधानसभा पर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष अधिकारी गणों ने प्रणीत भाटी के नाम पर सहमति व्यक्त की। चर्चा में उनके भाई स्वः प्रवीण भाटी जो दादरी के पहले भाजपा प्रत्याशी रहे थे उनके बलिदान वह उनके पिता बाबू तेजपाल भाटी के दिन रात के परिश्रम व खून पसीने से पार्टी को सींचा था,भाजपा को खडा करने वाले इस परिवार के नाम पर संघ के सभी सिर्ष अधिकारी एकमत थे।
प्रणीत भाटी भी सदैव संघ व संग़ठन के सभी कार्यक्रमों मे बढ़चढ़कर भागीदारी करते रहें है।
दादरी विधान सभा मे नये नये दावेदारों को इस खबर से धक्का भी लगेगा। रफ्तार टुडे के वरिष्ठ पत्रकार ने आज दादरी विधानसभा में घूम कर लोगों के विचार प्रणीत भाटी की उम्मीदवारी को लेकर जाने तो अधिकतर लोगों का मानना था कि इनका पूरा परिवार हमेशा दबंग भू-माफियाओं अपराधियों के विरूद्ध खड़ा रहा है।
प्रणीत भाटी की छवि बहुत ही मिलनसार व्यावहारिक व्यक्ति की है। जमीन पर काम करके अपने आप को जनता का हितैषी साबित किया है। अब देखते है दादरी पर दावेदारी करने वाले अन्य दावेदार कब भाजपा का दामन छोडते है या नही?