Uncategorizedताजातरीनप्रदेशराजनीति

बुलंदशहर के विधायक बाल बालाओं के डांस से भाजपा संग़ठन नाराज, कर सकते हैं समाजवादी पार्टी जॉइन?

सूत्रों से खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जो 20 बड़े लोग समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे उनमें हो सकता है बुलंदशहर का एक विधायक

 

IMG 20220106 WA0011

 

रफ्तार टुडे । बुलंदशहर के एक वर्तमान विधायक कर सकते हैं समाजवादी पार्टी जॉइन सूत्रों से खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जो 20 बड़े लोग समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे उसमें बुलंदशहर का विधायक का नाम सबसे ऊपर है। आरएसएस और भाजपा संगठन में लगातार यह चर्चा आम हैं की इस विधायक को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि भाजपा और संघ का शीर्ष नेतृत्व उनके इस कृत्य से नाराज है।

 

पिछले राजनीतिक प्रोग्रामों में भी महिलाओं का रंगारंग डांस प्रोग्राम कराने से भी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है पार्टी का जो चलन नहीं है उसे हमारे विधायक और मंत्री ने कैसे किया। यह अपने आप में अजूबा साबित हो रहा है कि बुलंदशहर के ज्यादातर विधायक ऐसा ही कर रहे हैं जबकि उनकी विचारधारा के खिलाफ है।

पार्टी संगठन ने लगभग मन बना लिया है कि बुलंदशहर विधायक को 2022 में टिकट नहीं दिया जाएगा उनका राजनीतिक कैरियर भी विवादास्पद है क्योंकि उन पर पहले भी कई महिलाओं ने चरित्र को लेकर उंगली उठाई थी, बुलंदशहर केस विधायक का बसपा से पुराना नाता है चर्चा फिर से गर्म है कि बसपा के समय के संबंध जो स्वामी प्रसाद मौर्य से थे उनका इस्तेमाल कर कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की जा रही है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि विधायक भाजपा पार्टी कब छोड़ते हैं या समाजवादी पार्टी ज्वाइन कब से जॉइन करते हैं?

 

 

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button