जेवर में ब्राह्मण समाज अवतार सिंह भड़ाना को किया सम्मान, जेवर में सभी ब्राहमण समाज को लोगों ने दिया समर्थन
https://fb.watch/aILbAv3Bsq/
ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का फरसा देखर किया सम्मानित
Jewar Raftar Today। जेवर के घरबरा गांव में में गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत गांव हुआ। जिसमें की गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का सर्व समाज की तरफ से ब्राह्मण समाज के लोगों ने जोरदार ढंग से अभिनंदन व सम्मान किया। पूरे ब्राह्मण समाज में मौजूद बुजुर्ग, युवा, महिलाओं ने फरसा देकर एवं माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
गांव घरबरा में गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का सम्मान स्वागत हुआ। प्रतिदिन अवतार सिंह भड़ाना का प्रत्येक गांव में फूल मालाओं ढोल नगाड़ा द्वारा जोरदार स्वागत हो रहा है । जिसमें की भाजपा प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच एक मजबूत मुकाबला देखने को मिल रहा है जेवर के घरबरा गांव में समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं सहित ब्राह्मण समाज ने भारी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने भगवान परशुराम का नारा लगाते हुए उनको फरसा भेंट करके एवं फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिससे कि ब्राह्मण समाज में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स प्रत्येक गांव से माना जा रहा है।
डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला लेकर के नेतृत्व में सैकड़ों युवा युवाओं ने अवतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि आज गठबंधन के प्रत्याशी ने हमारी ग्राम पंचायत के दोनों गांवों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया और सर्व समाज के लोगों ने यह आह्वान किया की अवतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लिया उमड़े जनसैलाब से अवतार भड़ाना भी गदगद हुए और उन्होंने कहा कि मैं सर्व जाति के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं सत्ताधारी विधायक के घमंड को जनता चूर चूर कर देगी।
https://twitter.com/raftartoday/status/1485154965643743233?t=WDRygHYiSGY2D2dseOi5sQ&s=19
इस मौके पर मारचंद शर्मा जी, गुरुदयाल जी सेठी, बस्ती मैनेजर रावण सोनू पंडित, देवकरण, प्रेमराज, सुंदर, कृष्ण पंडित ,कमल पंडित,।धर्मेंद्र शर्मा, बाल चंद शर्मा, सचिन, मोहित, सुभाष,अभिषेक शर्मा जी अरविंद, अरुण शर्मा जी,काशीराम जी, सतवीर शर्मा, जी देवेंद्र शर्मा जी, मोहित एवं गिरिराज, कपिल पंडित, अमित पंडित जी, आदि लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।