ताजातरीनप्रदेश

Noida Airport News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अफसरो के पेच कसे, नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न की

बैठक में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र, सीईओ NIAL डा अरुणवीर सिंह, DM मनीष वर्मा ज़िलाधिकारी, नायल के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया , कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन ,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण और प्राधिकरण के ACEO कपिल सिंह और विपिन जैन उपस्तिथ रहे ।

जेवर, रफ़्तार टुडे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साईट का निरीक्षण मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया। Zurich airport की एसपीवी यमुना इंटर्नेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु Development प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी काट्रैकटर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा एटीसी बिल्डिंग के कम्पलीशन का कार्य चल रहा है।

अगस्त तक बिल्डिंग को (Airport Authority Of India) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को एटीसी इक्विपमेंट (ATC Equipment ) लगाने के लिए हस्तगत कर देंगे तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्रारा अवगत कराया गया की इक्विपमेंट के इंस्टालेशन का कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। रनवे पर और एप्रेन पर वर्तमान में इलेक्ट्रिक लाईट का कार्य चल रहा है। रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट के साथ साथ ग्लाइड पाथ एंटेना और लोकलाइज़र लगाये जा चुके पर मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्देश दिये गये।

Screenshot 20240628 215244 Gallery

इक्विपमेंट जिसे एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगाया जाना है उसे माह सितंबर तक पूर्ण कर लिए जाये। टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के समय कंसेशनेयर द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में फसेड और रूफ का कार्य प्रगति पर है तथा पियर पर फ़िनिशिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के इंस्टालेशन का कार्य प्रगति पर है।

Screenshot 20240628 214751 Samsung Internet

कंसेशनयर द्वारा यह भी अवगत कराया गया की अभी तक 37 मिलियन सेफ वर्क ऑवर का कार्य सफलता पूर्वक किया गया है ।इस पर मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए की एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कर प्रत्येक दशा में माह दिसम्बर तक एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया जाये । निरीक्षण के उपरांत समीक्षा बैठक की गईं।

बैठक में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी और डीजीसीए से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

पुरानी न्यूज रफ़्तार टुडे

मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का निस्तारण माह सितंबर तक पूर्ण करायें। मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए की एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन प्रत्येक दशा में माह दिसंबर में प्रारंभ होना है । इसके लिए कंसेशनयर , टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ बैठक कर कैचअप प्लान 15 जुलाई तक प्रस्तुत करे। मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए की फारेस्ट डिपार्टमेण्ट रेस्क्यू सेंटर का कार्य प्राथमिकता में पूर्ण कराए ।

बैठक में सीईओ NIAL डा अरुणवीर सिंह, DM मनीष वर्मा ज़िलाधिकारी, नायल के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया , कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन ,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण और प्राधिकरण के ACEO कपिल सिंह और विपिन जैन उपस्तिथ रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button