आम मुद्दे

भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम ग्राम खासपुर जनपद मेरठ में धूमधाम से बना

मेरठ, रफ्तार टुडे। भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम ग्राम खासपुर जनपद मेरठ में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ सहारनपुर खंड से शिक्षक विधायक श्री श्रीचन्द शर्मा जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गाँव के युवाओं के द्वारा ढोल नंगाडो के साथ श्रीचन्द शर्मा जी का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीचन्द शर्मा जी ने बताया की भगवान परशुराम जी ने आतातायी राजाओं को मृत्यु के घाट उतारकर अच्छे राजाओं को पृथ्वी दान में दी थी। भगवान परशुराम को ही प्रथम लोकतंत्र स्थापना का श्रेय जाता है। इस अवसर पर रिबन काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ भी किया।

कार्यक्रम में अरविंद शर्मा, यश शर्मा, राजेश शर्मा एडवोकेट, अविनाश शर्मा, यशवीर नागर, मुकेश नागर, प्रेम प्रधान जी, भूदेव शर्मा जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र शर्मा प्रधान खासपुर, सुनील त्यागी खरखौदा, गंगाशरण शर्मा जी व गाँव की सैकड़ों युवाओं की टीम शामिल रही।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button