आम मुद्दे

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान निशुल्कं योग शिविर के समापन में दादरी नगर समाजसेवी व शर्मा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक, प्रमुख योग शिक्षक उमेश शर्मा की टीम के द्वारा सभी योग साधकों निशुल्कं शारीरिक जांच की

दादरी, रफ्तार टुडे । 12 अप्रैल को वृन्दावंन गार्डन रेलवे रोड दादरी पर सेवा भारती की दादरी नगर इकाई व पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 1 अप्रैल से चल रहे निशुल्कं योग शिविर के समापन में दादरी नगर के प्रमुख समाज सेवक व शर्मा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक व प्रमुख योग शिक्षक श्री उमेश शर्मा जी की टीम के द्वारा सभी योग साधकों निशुल्कं शारीरिक जांच की इस शिवर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सह प्रभारी श्री एस पी सिंह व दादरी क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक व स्वयंसेवक श्री जय शिव शर्मा जी प्रमुख समाज सेवक श्री महीपाल शर्मा जी योग शिविर के आयोजक सेवा भारती के नगर अध्यक्ष व प्रमुख योग शिक्षक श्री हरीश भाटिया जी ने सभी सम्मानित योग शिक्षकों का पीला अगंवशत्र पहनाकर स्वागत किया।

31CC5CBF 56F6 456D 9D9A 5C5915AB12B1

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री प्रदीप शर्मा व युवा भारत के जिला दिनेश कटारिया व महिला योग पीठ की जिला प्रभारी श्रीमती पवित्रा शर्मा योग शिक्षक डॉ प्रमोद शर्मा जी, गोविंद श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, विश्वहिन्दू परिषद के नगर प्रमुख श्री पकंज शर्मा, सेवा भारती के नगर संयोजक श्री सुनील वत्स जी आदि उपस्थित थे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button