प्रदेश
Trending

YEIDA Noida international airport: जेवर में घर बनाने का मौका, यमुना अथॉरिटी ला रही आवासीय प्लॉट योजना, गरीब, मध्यम फैमिली तथा Rich लोगों के लिए आएगी स्कीम

यमुना प्राधिकरण एक बार फिर छोटे आकार के आवासीय प्लॉट की योजना निकालने जा रहा है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अगले माह में यह योजना निकाली जाएगी। इसके साथ ही योजना में बड़े आकार के प्लॉट भी शामिल होंगे।

जेवर, रफ़्तार टुडे। नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज आई है। यमुना प्राधिकरण जल्द छोटे आकार के आवासीय प्लॉट की योजना निकालेगा। इसके साथ ही योजना में बड़े आकार के प्लॉट भी शामिल होंगे। योजना में चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से तय नहीं हुई है।

यमुना प्राधिकरण एक बार फिर छोटे आकार के आवासीय प्लॉट की योजना निकालने जा रहा है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अगले माह में यह योजना निकाली जाएगी। इसके साथ ही योजना में बड़े आकार के प्लॉट भी शामिल होंगे।

सेक्टर 18, 20 में होंगे प्लॉट

यमुना प्राधिकरण में आवासीय संपत्ति की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने एक बार फिर 60 व 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का फैसला किया है। योजना में चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से तय नहीं हुई है। यह प्लॉट सेक्टर 18, 20 में होंगे।

2018 में भी निकली थी छोटे आकार के प्लॉट की योजना

इससे पहले प्राधिकरण ने 2018 में छोटे आकार के प्लॉट की योजना निकाली थी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि छोटे आकार के प्लॉट की योजना से मध्य वर्ग की आवासीय जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। प्राधिकरण ने अधिकतर आवासीय प्लॉट योजना 120 वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर तक के प्लॉटों की निकाली हैं

छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण तीन सौ वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकालेगा। इसमें 450 प्लॉट शामिल होने होने की संभावना है। प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में विभिन्न प्लॉट योजना से 1200 से 1300 करोड़ रुपये पंजीकरण राशि के रूप में जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े क्यों कट रही है बिजली?: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में छाया अंधेरा, देर रात तक जाम लगाकर सड़क पर जमे लोग https://whatsapp.com/channel/0029VaZPJxrKgsNuE44e5b20/261

यमुना प्राधिकरण ने पहले संस्थागत, कामर्शियल, फ्यूल स्टेशन, होटल, मैरिज होम आदि की प्लॉट योजना निकाली थी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button