शिक्षा

अमृत महोत्सव पर डीएवी मॉडल पब्लिक में समाजसेवी अन्नू खान ने होनहार बच्चों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। वेस्ट अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हैबतपुर दुर्गा एनक्लेव में डीएवी मॉडल पब्लिक स्कूल द्वारा सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा दसवीं कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बच्चों को प्रतिभा अलंकार सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया, जिसमे स्कूल के होनहार बच्चों रवि कुमार 93, अतुल 93.8, सोनू 90.8, खुशी 83.8, अवनीश 82.6, हर्ष 87.4 परसेंट न० मिले । व कोरोला योद्धा श्याम नंदन शर्मा रिकी एवं अंशुल पाल को सम्मानित किया गया,

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यही बच्चे भारत देश का भविष्य है बच्चे पढेंगे लिखेगे तभी देश तरक्की करेगा, सभी बच्चों को अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए, एक अध्यापक ही है जो आपके मिट्टी जैसे मन, दिमाग को तराश कर एक अच्छा व्यक्ति बनाता है ।

इस अवसर पर सुशील सैनी, उमेश सिंह, संतोष वर्मा दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष इं शिवांगिनी, उपाध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह चंदेला, शंभू शर्मा, आशु गुर्जर, राजीव राणा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे, डीएवी मॉडल स्कूल के संस्थापक बलबीर सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button