प्रदेश
Trending

गुर्जर जाट मुस्लिम ब्राह्मण बहुल गाँवों और कस्बों मे गठबंधन के अवतार भडाना के पक्ष मे भारी मतदान

Raftar Today। जेवर विधानसभा से अभी 10 बजे तक की बडी खबरें जेवर विधानसभा में भारी मतदान चल रहा है गुर्जर बहुल गांवों देवटा चीती कनारसी नवादा सिरसा,लडपुरा,सलेमपुर अस्तौली में रफ्तार टुडे के पत्रकार ने देखा लोगों की मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है।

गुर्जर बहुल इलाकों में भारी मतदान के साथ लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था रफ्तार टुडे ने मतदान के बाद कुछ लोगों से जब पूछा तो लोगों ने बताया कि हमारे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के साथ जो अपमान भाजपा ने किया है उसका बदला लेने के लिए पूरा गुर्जर समाज एकमुश्त होकर गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के पक्ष में मतदान कर रहा है नाम ना छापने की सर्त पर एक ग्राम प्रधान ने बताया की गुर्जर समाज ने कल रात को सभी जगह फोन कर समाज को भडाना के चुनाव चिन्ह नल पर मतदान करने के लिए बोल दिया है।

C0D6846B 7574 479C 8208 077105903946

गुर्जर समाज एक भी वोट खराब नही करेगा यार रिस्तेदार सभी एक मत है।। दूसरी तरफ रफ्तार टुडे जब ब्राह्मण बहुल चीरसी कलूपुरा भाईपुर साबौता बनवारीपुर हथेवा पहुंचा तो ब्राह्मण समाज में स्थानीय विधायक के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाई दिया मतदान के उपरांत जब कुछ नौजवानों से रफ्तार टुडे ने पूछा तो ब्राह्मण नौजवानों ने कहा कि हम अपने अपमान का बदला लेने के लिए गठबंधन प्रत्याशी भड़ाना को वोट देकर आए हैं ब्राह्मण बहुल सभी गांवों में भड़ाना के पक्ष में भारी मतदान देखा गया।

आगे रफ्तार टुडे मुस्लिम बहुल गांवों कादलपुर अनवर गढ़, उस्मानपुर, मेंहदीपुर, जेवर शहर, जहांगीरपुर, बिलासपुर, पहुंचा तो उसमें मुस्लिम समाज के लोगों से रफ्तार टुडे ने जब बात की तो लोगों ने बताया कि समाजवादी लोकदल गठबंधन को मुस्लिम समाज एकमुश्त होकर मतदान कर रहा है।

रफ्तार टुडे ने जाट बहुल भट्टा पारसौल, चौरोली, नीमका, लौदाना, मे भारी मतदान के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में लोग खड़े थे बात करने पर कुछ लोगों ने बताया कि 700 किसानों की आंदोलन में मौत का बदला हम गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को मतदान करके लेंगे हमारे नेता जयंत चौधरी के मान सम्मान के लिए हम गठबंधन को वोट कर रहे हैं।

अब रफ्तार टुडे रबूपुरा कस्बे के आसपास के ठाकुर बहुल गांवों में गया तो फलैदा, मिर्जापुर, आकलपुर आदि गांवों में भाजपा और गठबंधन में कांटे का मुकाबला देखने को मिला देखते हैं शाम 6:00 बजे तक मतदान समाप्ति तक जेवर का मतदान कितने प्रतिशत रहता है इस पर चुनाव परिणाम तय होगा।।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button