आम मुद्दे

नोएडा मेट्रो में ‘भूत’ की एंट्री से मचा हड़कंप! मंजुलिका गेटअप और मनि हेस्ट में पहुंची लड़की ने यात्रियों को डराया, मेट्रो में मंजुलिका और मनि हेस्ट गेटअप युवक एक साथ

नोएडा, रफ्तार टुडे। देखा जा सकता है कि लोगों की हालत उस वक्त खराब हो गई जब मंजुलिका और मनि हेस्ट जैसी दिखने वाली लड़की मेट्रो ट्रेन के अंदर घूमने लगी। लड़की फिल्म भूल भुलैया की मंजुलिका बन कर मेट्रो में बैठ कर लोगो को डरा रही थी। ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।

69817A71 C0A4 4929 9871 DC22BAAFC552

मेट्रो में रील बनाने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। कभी कोई खतरनाक स्टंट करते, तो कभी कोई अजीबोगरीब डांस मूव्स करते नजर आता है। मेट्रो से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियोज हैरत में डाल देते हैं, तो कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक और वीडियो सामने आया है, जो कि ग्रेटर नोएडा मेट्रो का बताया जा रहा है। वीडियो में नोएडा मेट्रो के अंदर एक लड़की फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) की मंजुलिका (Manjulika) का रूप धारण कर के सफर कर रहे लोगों को डरा रही है। वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button