आम मुद्दे

BIG BREAKING: दादरी में पंचायत ने बंद किया हुक्का पानी, दहशत में परिवार

दादरी, रफ्तार टुडे। दादरी कस्बे के मोहल्ला नई आबादी में रहने वाले एक परिवार के खिलाफ कुछ लोगों ने कथित तौर पर पंचायत कर उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया है। जिससे डर कर पीडि़त परिवार अपना घर छोडक़र अपने भाई के घर रह रहा है।

दादरी की नई आबादी गली नंबर-2 में रहने वाले रिजवान मलिक पुत्र हाजी राशिद मलिक ने दादरी थाने के प्रभारी से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रिजवान ने बताया कि बीते वर्ष 7 दिंसबर 2022 की रात में उसके घर में चोरी हुई थी। इसकी एफआईआर दादरी कोतवाली में अपराध संख्या-0587 पर दर्ज है। पुलिस मामले की जांच के दौरान गली में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के शाहरूख मलिक उर्फ छोटे पुत्र शम्मी मलिक को इस संबंध में पूछताछ के लिए थाने लेकर गई।

पूछताछ के बाद शाहरूख को पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस की इस कार्रवाई का बदला लेने के लिए शम्मी मलिक ने समाज के कुछ लोगों के साथ एक पंचायत की जिसमें आजाद मलिक, हनीफ मलिक, यामीन मलिक गेशुपुर वाले तथा अपने आपको पत्रकार कहने वाले समीर मलिक के साथ नसीर मलिक, इस्लाम वकील और इंदु चौधरी आदि शामिल हुए।

पंचायत के बाद सभी मेरे घर आए और चोरी की बावत पूछने लगे। इन लोगों ने गली में तेज आवाज लगाकर हमारे परिवार का हुक्का-पानी गिराने का ऐलान कर दिया है, साथ ही शम्मी मलिक ने धमकी दी है कि उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।

कथित पंचों की इस हरकत से परिवार डरा हुआ है और अपना घर छोडक़र दूसरे मोहल्ले में अपने भाई के घर में रह रहा है। पीडि़त रिजवान ने अपने परिवार की सुरक्षा तथा पंचों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button