ताजातरीनप्रदेश

Ssc Results 2021: Ssc Will Announce The Results Of These Exams Including Chsl By The End Of November, Know What Is The Expected Cutoff In Chsl Exam-safalta – Ssc Results 2021 : नवंबर के आखिर तक Chsl समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर देगी Ssc, जानें Chsl परीक्षा में क्या है कटऑफ रहने की उम्मीद

सार

इस महीने के आखिर तक SSC, CHSL टियर 1 और JE टियर 2 के परिणामों की घोषणा कर देगी। SSC ने इस साल CHSL, CGL, MTS समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया है।
 

ख़बर सुनें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश भर में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करती है और देश भर में हर साल लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी देती है। गौरतलब है कि SSC द्वारा CHSL, CGL, MTS, GD कॉन्स्टेबल, JE समेत कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। SSC ने इस साल भी CHSL, CGL, MTS समेत कई परीक्षाओं का आयोजन किया है और इनमें से कई परीक्षाओं के परिणाम जारी होने बाकी हैं। हालांकि, इस साल किन परीक्षाओं के परिणाम कब जारी होंगे,आयोग ने इसकी जानकारी के लिए अपना रिजल्ट कैलेंडर काफी पहले ही जारी कर दिया था। वहीं, अगर आप SSCकी किसी भर्ती या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी बेहतर तैयारी के लिए आप Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।

नवंबर में इन परीक्षाओ के परिणाम जारी करेगी SSC : 

SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक आयोग इस महीने में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, (CHSL) 2020 (टियर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परिणामों की घोषणा करेगी। आयोग इन दोनों परीक्षाओं के लिए रिजल्ट 30नवंबर 2021 को जारी करेगी। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CHSL टियर 1 परीक्षा में इतना रह सकता है कटऑफ :

यह परीक्षा 12 से 19 अप्रैल और 4 से 13 अगस्त तक 2 चरणों मे आयोजित की गई थी। SSC ने इसके टियर 2 की परीक्षा 9 जनवरी 2022को आयोजित करने की घोषणा की है। इस भर्ती के टियर 1 परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ स्कोर की बात करें तो जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 150 से 155, OBCश्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 145 से 150, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 130 से 135 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 से 125मार्क्स के आस पास रहने की उम्मीद है।

यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप
 डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली,मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश भर में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करती है और देश भर में हर साल लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी देती है। गौरतलब है कि SSC द्वारा CHSL, CGL, MTS, GD कॉन्स्टेबल, JE समेत कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। SSC ने इस साल भी CHSL, CGL, MTS समेत कई परीक्षाओं का आयोजन किया है और इनमें से कई परीक्षाओं के परिणाम जारी होने बाकी हैं। हालांकि, इस साल किन परीक्षाओं के परिणाम कब जारी होंगे,आयोग ने इसकी जानकारी के लिए अपना रिजल्ट कैलेंडर काफी पहले ही जारी कर दिया था। वहीं, अगर आप SSCकी किसी भर्ती या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी बेहतर तैयारी के लिए आप Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।

नवंबर में इन परीक्षाओ के परिणाम जारी करेगी SSC : 

SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक आयोग इस महीने में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, (CHSL) 2020 (टियर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परिणामों की घोषणा करेगी। आयोग इन दोनों परीक्षाओं के लिए रिजल्ट 30नवंबर 2021 को जारी करेगी। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CHSL टियर 1 परीक्षा में इतना रह सकता है कटऑफ :

यह परीक्षा 12 से 19 अप्रैल और 4 से 13 अगस्त तक 2 चरणों मे आयोजित की गई थी। SSC ने इसके टियर 2 की परीक्षा 9 जनवरी 2022को आयोजित करने की घोषणा की है। इस भर्ती के टियर 1 परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ स्कोर की बात करें तो जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 150 से 155, OBCश्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 145 से 150, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 130 से 135 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 120 से 125मार्क्स के आस पास रहने की उम्मीद है।

यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप

 डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली,मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

Source link

Related Articles

Back to top button