आम मुद्दे

हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने फिल्म पठान पर ऐतराज जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और फिल्म बोर्ड को पत्र लिखा

मुंबई, रफ्तार टुडे।
फिल्म पठान का विरोध अब गौतमबुद्धनगर में भी शुरू हो गया है। हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने फिल्म पठान पर ऐतराज जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और फिल्म बोर्ड को एक पत्र लिखा है। हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने उत्तर प्रदेश सरकार व फिल्म बोर्ड को लिखे पत्र मे फिल्म पठान का विरोध करते हुए शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के अभिनय पर निशाना साधते हुए फिल्म पठान के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

5B84A22E 6BF2 4669 9CCD E6FDCF6696FA

फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए उन्होंने इसके कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है और यह चेतावनी भी दी है की आपत्तिजनक वे‌‌‌शभुषा वाले दृश्य को न हटाया जाने पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके गाने में प्रयुक्त की गई भगवा वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button