उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

UP News : ठिठुरन का दौर इस बार जल्द आएगा, कंबल-कपकपी की करें तैयारी, यूपी में सर्दी की चपेट में होगा हर इलाका!

ला-नीना और अल-नीनो, दोनों ही प्रशांत महासागर में होने वाले तापमान बदलाव की घटनाएं हैं, जिनका सीधा असर दुनिया के मौसम पर पड़ता है। ला-नीना के कारण ठंड ज्यादा होती है, वहीं अल-नीनो गर्मी और सूखे का कारण बनता है। इस बार ला-नीना का असर भारत में कड़ाके की ठंड के रूप में देखने को मिलेगा।

यूपी, रफ़्तार टुडे। अगर आप सोच रहे हैं कि ठंड अभी दूर है और आप आराम से गर्मियों का आनंद ले सकते हैं, तो यह खबर आपकी सोच बदल देगी! इस बार ठंड अपने तय समय से पहले दस्तक देने जा रही है और ये ठिठुरन लंबे समय तक आपका साथ नहीं छोड़ेगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर तक मानसूनी बारिश के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ला-नीना का असर लाएगा कड़क सर्दी

सितंबर से ही ला-नीना प्रभावी होने वाला है, जिसके कारण पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप पहले से कहीं ज्यादा तीव्र रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र छेरत के विशेषज्ञ अशरफ अली ने बताया कि ला-नीना का असर ना सिर्फ यूपी, बल्कि पूरे देश पर पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान भी ठंड बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। खास बात यह है कि इस बार दिसंबर से लेकर जनवरी तक जबरदस्त सर्दी का सामना करना पड़ेगा।

maxresdefault

बारिश और धुंध की तैयारी करें, ठंड होगी असहनीय

UP के प्रमुख शहरों नोएडा, अलीगढ़ और हाथरस समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शहर के बाहरी इलाकों में 8 सितंबर की रात को कोहरे जैसी धुंध का भी असर देखने को मिला। कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने चेतावनी दी है कि इस बार की सर्दी फसलों पर भी असर डालेगी, खासकर धान की फसल को फंगस से नुकसान हो सकता है।

garakhapara nayaja 74c91af032ee517157f915d81059a75c

क्या है ला-नीना और अल-नीनो?

ला-नीना और अल-नीनो, दोनों ही प्रशांत महासागर में होने वाले तापमान बदलाव की घटनाएं हैं, जिनका सीधा असर दुनिया के मौसम पर पड़ता है। ला-नीना के कारण ठंड ज्यादा होती है, वहीं अल-नीनो गर्मी और सूखे का कारण बनता है। इस बार ला-नीना का असर भारत में कड़ाके की ठंड के रूप में देखने को मिलेगा।

तेज बारिश और बढ़ती ठंड से बचने के लिए तैयार रहें!

WinterFB 637x435 1

UPWeatherUpdate #ColdWaveComingSoon #LaNinaEffect #MonsoonRains #HeavyRainAlert #WinterIsComing #RaftarToday #RainInUP #WeatherUpdate #ChillAhead #NoidaNews #RaftarWeather #UPNews #FarmersAlert #ColdFront #AgricultureAlert #RaftarUpdates #WeatherAlert #MonsoonEffect


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button