आम मुद्दे

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, तेजपाल नागर विधायक, अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत ने संसदीय क्षेत्र के दादरी विधानसभा स्थित हैबतपुर गांव एवं चिपियाना बुजुर्ग विभिन्न सडक व विकास कार्य ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी व करोड़ो रूपये की लागत से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया

गौतमबुध नगर, रफ्तार टुडे। डॉ. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व तेजपाल नागर विधायक, दादरी एवं अमित चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत ने संसदीय क्षेत्र के दादरी विधानसभा स्थित हैबतपुर गांव एवं चिपियाना बुजुर्ग एवं भोला रावल में विभिन्न सडक व विकास कार्य ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी व विधायक निधि से करोड़ो रूपये की लागत से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

डॉ. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व तेजपाल नागर विधायक, दादरी एवं अमित चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत ने संसदीय क्षेत्र के दादरी विधानसभा स्थित हैबतपुर गांव एवं चिपियाना बुजुर्ग एवं भोला रावल में विभिन्न सडक व विकास कार्य ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी व विधायक निधि से करोड़ो रूपये की लागत से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान डी 507, सैक्टर 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, मिगसन ग्रीन मेन्शन, शिवालिक होम्स साईट सी, डिजाइन आर्च होम्स, ओएसिस वेन्टिया हाईट्स, लॉ गैलेक्सिया साईट सी ग्रेटर नोएडा, स्का मेट्रो विले, नर्मदा एन्क्लेव, ईटा-2, ग्रेटर नोएडा में स्थानीय लोगो से संवाद किया। वहां के निवासियों ने माननीय सांसद का भव्य स्वागत किया तथा अपनी सोसायटी की समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही सैक्टर के बाहरी हिस्से में साफ- सफाई की व्यवस्था, पार्कों का रख- रखाव, नालियों को कवर कराना, स्ट्रीट लाईट आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया। माननीय सांसद ने कहा हम हमेशा आपके साथ है, और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलायी जा रही भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मिलकर हर घर हर गांव से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश में मिट्टी को इकट्ठा कर रहे है आज इसी कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी ने ग्रेटर नोएडा में गांव-गांव एवं घर-घर से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष, सतेन्द्र सिसोदिया, गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष विजय भाटी, रकम सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, बलराज भाटी, सतेन्द्र नागर, अभिषेक शर्मा, देवा भाटी, सुभाष भाटी, राहुल पंडित, दीपक नागर, सेवा नंद शर्मा, जैनेन्द्र चौरसिया, महेश शर्मा, अतुल पंडित, देव मिश्रा, सरदीप नागर आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button